मां ने जिस रिकवरी अधिकारी को दी किस्त की रकम, बेटे ने घर से बाहर उसी को लूट लिया, ऐसे हुआ खुलासा
MP News : मां ने घर में जिस महिला रिकवरी अधिकी को किस्त की की राशि दी। बेटे ने घर से कुछ दूरी पर उसी महिला रिकवरी अधिकारी से कर दी लिए। पुलिस ने 20 सीसीटीवी कैमरों को खंगाकर आरोपियों को दबोचा।
संजीव जाट की रिपोर्टMP News :मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास में महिला रिकवरी अधिकारी से लूट का खुलासा हो गया है। पुलिस ने बताया कि मां ने लोन की किश्त दी और घर से तीन किलोमीटर दूर जाकर बेटे ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने ग्राम बारई में रहने वाले लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने के लिए ये कदम उठाया था।
आरोपी ने बताया कि जैसे ही उसने अपनी मां ममता कुशवाह को समूह की किश्त जमा करने के लिए महिला अधिकारी को रकम देते देखा तो उसने लूट की पूरी प्लानिंग कर ली। फिर अपने दोस्त राज पिता वीरेंद्र कुशवाहा, छोटू उर्फ अरुण कुशवाहा को बुलाया और क्राइम पेट्रोल से घटना को अंजाम देना सीखा। उसी तर्ज पर माइक्रो फाइनेस कंपनी की मैनेजर गीता किरार की स्कूटी का पीछा करना शुरू किया। जैसे ही रेलवे का अंडरपास आया तो आरोपियों ने महिला को अकेका पाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना को ऐसे समझे
बदरवास थाना इलाके के ग्राम बारई निवासी ममता कुशवाह से समूह की किश्त लेकर माइक्रो फायनेंस कम्पनी मैनेजर गीता किरार पत्नी मनोज किरार ग्राम बारई से अपनी स्कूटी पर सवार होकर बदरवास लौट रही थी। उसी दौरान रेलवे ब्रिज बारई के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो लुटेरों अपनी मोटर साइकिल स्कूटी के आगे लगा दी। जैसे ही महिला अफसर ने स्कूटी रोकी आरोपी उनका पर्स छीनकर फरार हो हए। पीड़िता के अनुसार, पर्स में क्लेक्शन के 32 हजार रूपए के साथ उनके खुद के 32 सो रुपए यानी कुल 35 हजार के साथ एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैनकार्ड और आईडी कार्ड रखा था।
महिला के अनुसार, लूट के बाद जब वो बदरवास थाने पहुंची तो तत्काल बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव और थाना प्रभारी रवि चौहान घटना के संदर्भ में जुट गए और महज 12 घंटे के अंदर उक्त घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके द्धारा लूटे गए 35200 रुपए बरामद किए।
सीसीटीवी कैमरों ने पकड़वाए आरोपी
थाना प्रभारी रवि चौहाना ने घटना की जानकारी के बाद बदरवास नगर के रेलवे अंडर पास बारई मार्ग पर गीता किरार माइक्रो कंपनी की मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पूरे रास्ते में लगे बदरवास हाइवे स्टेशन मार्ग टोल तक 15 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उक्त आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपियों को 12 घंटों में गिरफ्तार किया है।
Hindi News / Shivpuri / मां ने जिस रिकवरी अधिकारी को दी किस्त की रकम, बेटे ने घर से बाहर उसी को लूट लिया, ऐसे हुआ खुलासा