
Sting Operation: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिले का है जहां नगर पालिका एकाउंटेंट राघवेन्द्र श्रीवास्तव का रिश्वत लेते हुए sting video सामने आया है। नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष ने ही एकाउंटेंट का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल किया है जिससे शिवपुरी नगर पालिका में चल रहा कमीशन का खेल एक बार फिर उजागर हुआ है।
देखें वीडियो-
नगरपालिका शिवपुरी में एकाउंटेंट के पद पर पदस्थ राघवेंद्र श्रीवास्तव का नोटों से भरा लिफाफा लेते हुए वीडियो मंगलवार को नपा में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने वायरल कर दिया। वीडियो में एक शख्स दो लिफाफे राघवेंद्र श्रीवास्तव को दे रहा है। जिसमें एक में 16 हजार रुपए तथा दूसरा बड़ा लिफाफा 84 हजार रुपए का देते हुए वो शख्स बोल रहा है कि यह सीएमओ साहब के हैं। एकाउंटेंट जब लिफाफा रखने लगे तो उस शख्स ने कहा कि हम गिनकर लाए हैं, यह कहते हुए उसने लिफाफा खोलकर नोट भी दिखाए। इसके बाद एकाउंटेंट ने लिफाफे संभाल कर रख लिए।
वीडियो वायरल होने के बाद जब राघवेंद्र श्रीवास्तव से पूछा तो पहले वो बोले कि वीडियो में पैसा देने वाला शख्स कौन है, यह जब तक पता नहीं चलेगा, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता। हो सकता है कि कोई मुझे उधार के पैसे वापस करने आया हो। जब उनसे पूछा कि क्या आपने और सीएमओ ने मिलकर उधार रुपए दिए थे, तो वे बोले कि वीडियो में क्या ऐसा कुछ बोल रहा है। मैंने ध्यान से नहीं देखा अभी। कुछ देर बाद राघवेंद्र ने फिर फोन करके कहा कि यह मेरे खिलाफ कोई साजिश की गई है, क्योंकि देने वाला भी तो नजर आना चाहिए।
वायरल वीडियो पर सीएमओ डॉ. केए सगर का कहना है कि मैंने ध्यान से वीडियो देखा व सुना है। मेरा राघवेंद्र से कोई लेना-देना नहीं है। यदि राशि देने वाला मेरे नाम से लिफाफा दे रहा है, तो फिर यह सोचने वाली बात है कि क्या एकाउंटेंट मेरे नाम से पैसा ले रहा है। मैं तो जिलाधीश को कई बार एकाउंटेंट हटाने के लिए पत्र लिख चुका हूं।
वहीं इस पूरे मामले पर नपा में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा का कहना है कि नगरपालिका में कमीशनखोरी का खेल लंबे समय से चल रहा है। ठेकेदार गजेंद्र का भुगतान एकाउंटेंट नहीं कर रहे थे, तथा बाद में पता चला कि वो कमीशन मांग रहे हैं। हमने इस खेल को उजागर करने के लिए लेनदेन का वीडियो बनवाया, जिसमें वो सीएमओ के नाम से 84 हजार का अलग लिफाफा ले रहे थे। मैने सीएमओ से भी जब इस संबंध में पूछा तो वे बोले कि आप पहले मुझे वीडियो भेजो, उसे देखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। शशि का कहना है कि इसमें कार्रवाई करवाने के लिए कलेक्टर से भी हम मुलाकात करेंगे तथा फिर अपने वरिष्ठ नेताओं को इस मामले से अवगत कराएंगे।
यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल होंगे दिग्विजय सिंह के भाई !, बीजेपी के दो विधायकों का दावा
Updated on:
02 Jul 2024 06:13 pm
Published on:
02 Jul 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
