इस कार्यक्रम के चलते ही 8 दिन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन क्सासेज चालू रहेंगी।
बैठक में लिया गया निर्णय
बता दें कि करैरा के प्राइवेट स्कूल के टीचर्स की मानें तो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्रशासन की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में टीचर्स ने प्रशासन से बात की, जिसमें सामने आया कि कथा में लोगों की भीड़ का अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है। स्थिति न बिगड़े इसलिए प्रशासन ने नगर के अंदर सभी वाहनों पर रोक लगा दी है। ऐसे में बच्चों को स्कूल तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि स्कूल बसें नहीं चलेंगी। इस पर प्रशासन ने सुझाव दिया कि बच्चों को सुबह 9 बजे तक स्कूल के अंदर ले लें और दोपहर 2 बजे के बाद ही छोड़ा जाए।
एसोसिएशन का कहना था कि छोटे बच्चे इतने लंबे समय तक स्कूल में नहीं रुक पाएंगे। इसके बाद एसडीएम और टीआई ने कहा कि हम आपको ऑफिशियल छुट्टी का तो नहीं बोल पाएंगे, आप और आपकी एसोसिएशन बच्चों के माता-पिता के साथ मीटिंग करके फैसला ले लें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ मीटिंग करके 2 से 9 दिसंबर तक स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाने का फैसला लिया है।
छुट्टी का फैसला
एम. के. एकेडमी के संचालक मुकेश प्रजापति ने बताया कि कथा के दौरान स्कूली बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ बातचीत करके ये फैसला लिया है। सभी बच्चों को 2 से 9 दिसंबर तक स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन सभी टीचर्स स्कूल आएंगे और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। वहीं करैरा के आइडियल कैंब्रिज स्कूल के संचालक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसिएशन ने प्रशासन से बात की और उसके बाद पेरेंट्स से बात करके छुट्टी का फैसला लिया है। 2 से 9 दिसंबर तक नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों की तो छुट्टी कर दी है, लेकिन अभी ऑफिशियल इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसके बाद सोमवार की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। स्कूल में सभी टीचर्स अपने समय पर स्कूल आएंगे और ऑनलाइन पढ़ाएंगे। किसी भी टीचर को छुट्टी नहीं दी गई है।
8 दिन तक होंगे कार्यक्रम
करैरा नगर में बाबा का बाग बगीचा मंदिर पर एक दिसंबर से श्रीमद भागवत कथा, 51 कुंडीय सीताराम महायज्ञ, शतचंडी अनुष्ठान, कन्या शुभ विवाह आदि कार्यक्रम 8 दिन तक होंगे। यहां कथा का वाचन बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कुमार शास्त्री करेंगे। कथा शुरू होने से पूर्व 21 हजार कलशों की यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। भागवत कथा के शुभारंभ से रविवार सुबह 10 बजे अनाज मंडी से कलश यात्रा शुरू करके हो चुका है, जो मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल बाबा का बाग बगीचा पहुंचेगी। कलशयात्रा में 21 हजार महिलाएं व युवतियां शामिल हैं।
34 बीघा में बनाया पंडाल
कथा को लेकर 34 बीघा जमीन में 5 लाख स्कवायर फीट का पांडाल बनाया गया है, इसमें विशेष मंच तैयार किया गया है। कथा में आने-जाने वाले लोगों के लिए दर्जन भर स्थानों पर पार्किग स्थल बनाए गए हैं। सुरक्षा को लेकर एक हजार से पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के अलावा अन्य शहरों से भी फोर्स बुलाया गया है। करैरा क्षेत्र में इससे पहले इतना बड़ा आयोजन नहीं हुआ है।