शिवपुरी

एक शिक्षक ऐसे भी: टीचर को विदाई पर इस कदर फूट-फूटकर रोए स्कूल के सभी बच्चे, नजारा आपको भी कर देगा भावुक, Video

MP News : शिक्षक की विदाई का भावुक पल, विदाई समारोह में फूट-फूटकर रोए स्कूल के सभी छात्र। शिक्षक और छात्रों का प्रेम देखकर खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए ग्रामीण।

शिवपुरीAug 18, 2024 / 02:03 pm

Faiz

संजीव जाट की रिपोर्ट
MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास विकासखंड के बक्सपुर स्कूल से गुरु-शिष्यों के अटूट प्रेम और सम्मान से जुड़ी दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक शिक्षक के लिए उसके शिष्य और शिष्यों के लिए उनके शिक्षक का क्या महत्व होता है, इसका स्पष्ट उदाहरण आप बक्सपुर स्कूल से सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं।
दरअसल, स्कूल में 23 साल बच्चों को पढ़ाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद शिक्षक गोविंद अवस्थी का प्रमोशन किया गया है। यही नहीं, उनका किसी अन्य विभाग में ट्रांसफर किया गया है। गोविंद सर का ट्रांसफर होने की खबर जैसे ही स्कूल में फैली, मानों किसी मातम सा माहौल पूरे स्कूल में छा गया। यहां उनके कोलीग्स के लिए तो ये एक अच्छा साथी छोड़कर जाने का धक्का था ही, लेकिन इससे बड़ा धक्का उन छात्रों के लिए था, जो स्कूल में गोविंद अवस्थी सर से पढ़ते थे। जैसे ही गोविंद सर की विदाई की घड़ी आई तो स्कूल स्टाफ ने तो उन्हें भावुक मन से अच्छी कामना करते हुए प्रमोटिंग पोस्ट पर जाने की बधाई देते हुए विदा किया, लेकिन जब स्कूल के बच्चों का नंबर आया तो वो सभी बिलख बिलख कर रोने लगे। बच्चों का ऐसा प्रेम देखकर गोविंद अवस्थी के भी आंसू छलक पड़े। ये नजारा जिस किसी ने भी देखा वो भी भावुक हो गया।

पत्रिका से खास बातचीत में शिक्षक बोले-

जिस किसी ने भी ये मंजर देखा, हो उठा भावुक

बता दें कि बदरवास विकास खंड के बक्सपुर स्कूल पर पदस्थ शिक्षक गोविंद अवस्थी पिछले 23 साल से स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उनके पढ़ाए हुए स्टूडेंट्स आज देश के बड़े बड़े शहरों की बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं या फिर डॉक्टर इंजीनियर बन चुके हैं। पिलहाल, विभागीय स्तर पर उनका प्रमोशन कर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का टीचर नियुक्त कर दिया गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों ने आज उनका विदाई समारोह आयोजित किया। इस सब में सबसे भावुक क्षण तब आया, जब शिक्षक गोविंद अवस्थी की विदाई का समय आया। अपने टीचर को विदा करते समय छात्र इस कदर रो पड़े कि उन्हें देखकर गुरु जी भी अपे आंसू नहीं रोक पाए। हालांकि, जाते जाते उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और भावुक मन से स्कूल से विदाई ली।

Hindi News / Shivpuri / एक शिक्षक ऐसे भी: टीचर को विदाई पर इस कदर फूट-फूटकर रोए स्कूल के सभी बच्चे, नजारा आपको भी कर देगा भावुक, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.