MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास विकासखंड के बक्सपुर स्कूल से गुरु-शिष्यों के अटूट प्रेम और सम्मान से जुड़ी दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक शिक्षक के लिए उसके शिष्य और शिष्यों के लिए उनके शिक्षक का क्या महत्व होता है, इसका स्पष्ट उदाहरण आप बक्सपुर स्कूल से सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं।
दरअसल, स्कूल में 23 साल बच्चों को पढ़ाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद शिक्षक गोविंद अवस्थी का प्रमोशन किया गया है। यही नहीं, उनका किसी अन्य विभाग में ट्रांसफर किया गया है। गोविंद सर का ट्रांसफर होने की खबर जैसे ही स्कूल में फैली, मानों किसी मातम सा माहौल पूरे स्कूल में छा गया। यहां उनके कोलीग्स के लिए तो ये एक अच्छा साथी छोड़कर जाने का धक्का था ही, लेकिन इससे बड़ा धक्का उन छात्रों के लिए था, जो स्कूल में गोविंद अवस्थी सर से पढ़ते थे। जैसे ही गोविंद सर की विदाई की घड़ी आई तो स्कूल स्टाफ ने तो उन्हें भावुक मन से अच्छी कामना करते हुए प्रमोटिंग पोस्ट पर जाने की बधाई देते हुए विदा किया, लेकिन जब स्कूल के बच्चों का नंबर आया तो वो सभी बिलख बिलख कर रोने लगे। बच्चों का ऐसा प्रेम देखकर गोविंद अवस्थी के भी आंसू छलक पड़े। ये नजारा जिस किसी ने भी देखा वो भी भावुक हो गया।