प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालुओं की हालत गंभीर
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएच-27 पर सलैया गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान टेम्पो ट्रैक्स पीछे से टकरा गई। हादसे में वाहन में करीब 8 लोग सवार थे।देर रात 2 बजे यहां हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कोलारस के लुकवासा चौकी अंतर्गत देहरदा सडक़ के पास बीती रात करीब 2 बजे हुई। यहां एक कंटेनर व ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कंटेनर में सवार मेवात हरियाणा निवासी साविर, हक्कू, सरफराज व वारिश खान और ट्रक में चालक महेन्द्र वर्मा निवासी जिला उनाव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) गंभीर घायल हो गए।
अमोला पुल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़े बाइक सवा
जिले के अमोला थाना अंतर्गत हाइवे चौकी के पास अमोला सिंध नदी पुल पर बीती रात करीब 8 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक महेश पुत्र मंगलिया आदिवासी व कृष पुत्र बालकिशन केवट निवासी ग्राम कुल्हाड़ी थाना बदरवास पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़े। घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां पर कृष केवट की मौत हो गई।
हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत
तीसरी घटना शहर के देहात थाना अंतर्गत शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर नेशनल पार्क के गेट के पास हुई। यहां पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर चालक हरप्रसाद कुशवाह (50)निवासी कोंच जिला जालौन उप्र गंभीर घायल हो गया और मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।