शिवपुरी

वृन्दावन की तरह एमपी में मनी राधाष्टमी, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा शहर, देखें अद्भुत नजारा

Radha Ashtami Festival celebraton in MP : राधाष्टमी पर वृन्दावन बना बदरवास, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा शहर, जगह-जगह बने स्वागत द्वार। दुल्हन की तरह सजा शहर। चल समारोह में भक्तों को बांटी गई सब्जी-पूड़ी और हल्वा।

शिवपुरीSep 12, 2024 / 12:51 pm

Faiz

संजीव जाट की रिपोर्ट
Radha Ashtami Festival celebraton in MP : कहत हैं… दुनियाभर में राधाष्टमी पर्व की धूम सबसे बढ़िया वृन्दावन में देखने को मिलती है। लेकिन, मध्य प्रदेश का एक शहर ऐसा भी है, जहां इस पर्व को वृन्दावन की ही तरह शहरवासी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। हम बात कर रहे हैं शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले शहर बदरवास की। जहां राधाष्टमी पर शहर का भक्तिमय नजारा वृन्दावन से कम नहीं था।
बदरवास के कटरा मोहल्ले में स्थित राधा कृष्ण मन्दिर पर सुबह 10 बजे से दधि लीला शुरू हुई। राधारानी के हजारों भक्त नगर में जारी झमाझम बारिश के बीच राधारानी के जन्म उत्सव की बधाई गीत गाते चल समारोह लेकर निकले। इस दौरान कई टोलियां रंग-गुलाल उड़ाती नजर आईं। इस दौरान माँ राधा रानी का प्रसाद मानकर कई लोग फल-मिष्ठान और बर्तन लुटा रहे थे। शाम 4 बजे करीब 5 किमी लंबा भव्य चल समारोह राधा रानी के जयकारों के साथ निकाला गया जो करीब 14 कि.मी तक कटरा मोहला स्थित राधारानी के मन्दिर से हाईवे पर आया फिर रोहित पट्रोल पम्प तक गया। इसके बाद पुनः वापस आकर पुराने पट्रोल पम्प तक गया। चल समारोह में शामिल भक्तो का जगह-जगह स्वागत किया गया।

जगह-जगह बांटा गया प्रसाद, देखें वीडियो..

राधाजन्म अष्टमी का चल समारोह 5 बजे मंदिर से निकला जो बदरवास नगर ओर प्रमुख मार्गो में होकर गुजरा। रथ में विराजमान राधाकृष्ण की जगह-जगह आरती उतारी गई। बदरवास में करीब आधा सैकड़ा स्थानों पर बाहर से आए भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई। ‘नर सेवा नारायण सेवा’ समिति की ओर से सब्जी-पूड़ी का वितरण किया गया। धाकड़ समाज ने निशुल्क पूड़ी बांटी, गायत्री परिवार ने पोहा, ग्वाल समाज ने जल वितरण किया। इसके अलावा अन्य कई लोग चल समारोह में शामिल भक्तों को हलवा और जलेबी बांटते नजर आए। इसके अलावा हनुमान कॉलोनी ने खीर वितरित की तो श्रीराम डेयरी ने भक्तों को दूध बांटा।

यह भी पढ़ें- MP Famous Sweets : क्या आपने खाए एमपी के ये लजीज पकवान? नहीं तो अभी अधूरा है आपका मीठे का शौक

संगीत मंडली ने बांधा समां, झूम उटा नगर

मथुरा से आई भजन मंडली ने मंदिर में राधारानी के भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर रातभर नगर वासियों ने आनंद लिया। इसके बाद चल समारोह में ट्रॉले के ऊपर नृत्य करते हुए रासलीला की प्रस्तुति दी, जिसे देखने बदरवास ही नहीं आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं, नगर में विद्युत साज सज्जा देखते ही बन रही थी, क्योंकि बदरवास हाइवे समेत सभी गलियों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था। पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा हुआ दिख रहा था।

यह भी पढ़ें- 400 साल पुराने किले की दीवार ढही, अबतक 5 शव निकले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 9 लोगों के दबने की खबर

अलर्ट रहा प्रशासन

बदरवास में नगर में राधा जन्म महोत्सव को लेकर अलर्ट रहा। इस दौरान कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, एसडीओपी विजय यादव, स्थानीय अमले में तहसीलदार प्रदीप भार्गव, थाना प्रभारी रवि चौहान और पुलिस स्टाफ प्रमुख रूप से व्यवस्थाओं को संभालता नजर आया।

Hindi News / Shivpuri / वृन्दावन की तरह एमपी में मनी राधाष्टमी, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा शहर, देखें अद्भुत नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.