घने कोहरे के कारण रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार
घने कोहरे के कारण रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार बाल-बाल बसे कार सवार लोग, उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहा था परिवार शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत फोरलाइन हाइवें पर तोमर ढ़ाबे के सामने बुधवार सुबह करीब ६ बजे घने कोहरे के कारण एक कार रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना में कार तो आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार लोग बाल-बाल बच गए और किसी को चोट नही आई। कार सवार सभी लोग हरियाणा से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रोहतक निवासी एक विनीत जाट अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर निकले है। पहले इन कार सवार ५ लोगों ने ददरौआ धाम के दर्शन किए और फिर वह उज्जैन के लिए निकल पड़े। जैसे ही यह लोग सतनवाड़ा थाने के आगे से गुजरे तो सुबह के समय घना कोहना था और कार सवार को रोड किनारे खड़ा हुआ ट्रक दिखाई नही दिया। जब पास आ गए और ट्रक दिखा तो कार चालक ने हर संभव स्तर से कार को रोका लेकिन कार ट्रक में पीछे से आगे इंजन तक जा घुसी। कार सवार लोग मामूली रूप से घायल हुए है। घटना के बाद परिवार दूसरे वाहन से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।