‘गोल्डन टेंपल पर नहीं, संभल के हरिहर मंदिर पर था बागेश्वर बाबा का बयान’
शिवपुरी के करेरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि परवाना जी हमारे बयान को गलत समझा। हमने संभल के हरिहर मंदिर के बारे कहा था। जो जामा मस्जिद के लिए एक कोर्ट में मुकादमा भी चल रहा। जिसका एएसआई सर्वे हुआ। उसपर हमने बयान दिया था कि कोर्ट अपना आदेश निकलेगी। जहां जाकर हम सब प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पंजाब में बिरजेंद्रर परवाना ने हमें जान से मारने की धमकी दी। सिख हमारे भाई हैं, हमारा परिवार है। उनकी हमको गालियां और तालियां स्वीकार हैं। हम नहीं चाहते कि हिंदू-सिख दोनों अलग हो।
ये भी पढ़ें- एमपी की तीन तहसीलें बनेंगी जिला! सीएम मोहन का ये है प्लान
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मुसलमानों को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। ये देश सबका है। यहां सबको रहने का अधिकार है। देश संविधान से चलेगा न कि बाबा के ज्ञान से चलेगा। उनके दादा पर दादाओं ने देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया है। इसकी स्वीकारोक्ति के साथ कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।
‘मुसलमानों को देश छोड़ने की जरूरत नहीं’- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मुसलमानों को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। ये देश सबका है। यहां सबको रहने का अधिकार है। देश संविधान से चलेगा न कि बाबा के ज्ञान से चलेगा। उनके दादा पर दादाओं ने देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया है। इसकी स्वीकारोक्ति के साथ कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।