पंडित शास्त्री ने आगे ये भी कहा कि ‘हिंदू बचेगा तो हिंदुस्तान बचेगा। हिंदू मतलब जीवन शैली है। हिंदू मतलब कोई कट्टरता नहीं है, हिंदू का मतलब इस देश की आचार संहिता है।इस देश को और दुनिया को जीने की कला सिखाने वाली सभ्यता है। हिंद महासागर के पास रहने वाली सभ्यता को ही हिंदू सभ्यता कहते हैं।
मुसलमान-ईसाई कनवर्टेड हिंदू- शास्त्री
उन्होंने आगे कहा कि इस देश में रहने वाले मुसलमान कन्वर्टेड हिंदू हैं। यही नहीं, देश में रहने वाले ईसाई भी कन्वर्टेड हिंदू हैं। इस हिंद महा सागर की रहने वाली संपूर्ण संपदा को हिंदू कहा जाता है। यह भी पढ़ें- MP में IT Raid : कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापामारी, बंद कमरों में खंगाले जा रहे दस्तावेज