मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास जनपद पंचायत में त्रिस्तरीय चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया के चलते छूटे सरपंच और पंच की निर्वाचन प्रक्रिया शुरु हो गई है। बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुमेला आरक्षण प्रक्रिया के चलते उक्त ग्राम पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई थी। वहीं, बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 32 ग्राम पंचायतों में 132 पंच पद पर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चुनाव संपन्न नहीं हो सके थे। अतः उक्त का आरक्षण होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुमेला सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई है। वहीं, 32 ग्राम पंचायत 132 पंच पद पर चुनाव संपन्न कराए जाने हैं, जिसकी नामांकन प्रक्रिया बदरवास तहसील कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप भार्गव की देखरेख में की जा रही है।
वही अब तक बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सुमेला ग्राम पंचायत के सरपंच पद और बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 32 ग्राम पंचायतों में 132 पंच पद के उम्मीदवारों का चुनाव आयोजित किया जाना है। इसे लेकर अभी तक 27 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन फार्म लिए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी ने नामांकन जमा नहीं किया है जो कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल 22 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं, मतदान 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल के बाहर महिला डॉक्टर अपनी कार से बेच रही दवाइयां, BMO ने किया EXPOSE
जिन ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए चुनाव होने है वह इस प्रकार है-
– आकोदा -3, इचोनिया – 3, इंदार – 5, कुटवारा – 3, कुसुअन – 1, गिंदोरा – 5, झंडी – 1, टिलाकला – 1, देहरदागणेश – 1, धंधेरा – 3, माढा – 4, रिनहाय – 6, श्रीपुर चक्क – 1, सुनाज – 8, सुमेला – 3, चितारा – 5, धामंटूक – 1, बड़ोखरा – 8, बमोर खुर्द – 17, मेघोनबड़ा – 9, बिजरोनी – 7, सुनाज समेत अन्य पंचायतों में भी है।
यह भी पढ़ें- बसपा विधायक रामबाई के डांस वीडियो पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब नगर परिषद अध्यक्ष के भतीजे पर केस दर्ज
क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
जनपद पंचायत बदरवास के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप भार्गव का कहना है कि, हमारे द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बदरवास जनपद पंचायत की 1 ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु एवं 32 ग्राम पंचायतों में पंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जानी है जिसको लेकर हमारे द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है अभी तक किसी भी उम्मीदवार के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो