शिवपुरी

मोबाईल टॉर्च की रोशनी में चला ऑपरेशन, खुले में लाकर लगाए टांके, लाखों खर्च फिर भी अस्पताल में अंधेरा

स्वास्थ विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ व्यवस्था उपलब्ध कराने के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन इसकी हकीकत का एक नमूना सूबे के शिवपुरी जिले के पिछोर स्वास्थ केंद्र से सामने आई तस्वीरों ने बयां कर दी है।

शिवपुरीJun 20, 2022 / 06:12 pm

Faiz

मोबाईल टॉर्च की रोशनी में चला ऑपरेशन, खुले में लाकर लगाए टांके, लाखों खर्च फिर भी अस्पताल में अंधेरा

शिवपुरी. स्वास्थ विभाग द्वारा भले ही प्रदेश में बेहतर स्वास्थ व्यवस्था उपलब्ध कराने के दावे किये जा रहे हों, लेकिन इसकी हकीकत का एक नमूना सूबे के शिवपुरी जिले के पिछोर स्वास्थ केंद्र से सामने आई तस्वीरों ने बयां कर दी है। यहां स्वास्थ्य केंद्र में बत्ती गुल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं ध्वस्त दिखाई दीं, इस बीच तैनात डाक्टर मजबूरन मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीज का इलाज ही नहीं बल्कि मरीज के सिर का ऑपरेशन करते हुए टांके लगाते नजर आए। वहीं, कागजी व्यवस्थाओं पर गौर करें तो पिछोर स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दिनों ही लाखों खर्च करके जनरेटर समेत इमरजेंसी व्यवस्था की गई है।


बताया जा रहा है कि, पिछोर में स्थित एक स्टेडियम में फुटबाल खेलते समय दो खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, एक खिलाड़ी ने दूसरे के सिर पर पत्थर दे मारा। घटना के बाद घायल खिलाड़ी को तत्काल पिछोर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन, इसी बीच स्वास्थ केंद्र में बिजली गुल हो गई। हालांकि, इमरजेंसी के चलते घायल युवक का इलाज भी होना जरूरी था, जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने बिना इमरजेंसी सुविधाओं के अभाव में सिर्फ मोबाइल टार्च की रोशनी में MLC बनाई, साथ ही घायल युवक को टांके भी इसी रोशनी में लगाना शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- शराब दुकान पर भगवा झंडा देख भड़क उठीं उमा भारती, लगवाए ‘जयश्री राम’ के नारे


खुले में इलाज किया

मोबाइल टॉर्च की रोशनी से बात नहीं बनी तो डॉक्टर साहब घायल युवक को उठवाकर पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ले आएं, जहां उसे प्राकृतिक रोशनी में टांके लगाए गए। इस दौरान अन्य मरीज भी उपचार कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिन्हें भी परिसर में देखा गया। पिछोर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में लाखों रुपए खर्च कर जनरेटर को खरीदा गया था, लेकिन जनरेटर शोपीस साबित हुआ। बरती गई लापरवाही के बारे में जब पिछोर स्वास्थ्य प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना था कि जनरेटर के कनेक्शन को नहीं जोड़ा गया है कुछ ही दिनों में जनरेटर की खामी को दूर कर दिया जाएगा।

 

ट्रक में फंसने से टूटा तार , सुधारते वक्त चालू कर दी बिजली सप्लाई, वीडियो में जानें फिर क्या हुआ

Hindi News / Shivpuri / मोबाईल टॉर्च की रोशनी में चला ऑपरेशन, खुले में लाकर लगाए टांके, लाखों खर्च फिर भी अस्पताल में अंधेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.