शिवपुरी

ट्रॉली पलटी, सरपंच के भाई की मौत, तीन घायल

रन्नौद रोड पर सड़ घाट के पास हुआ हादसा, घायलों को बदरवास अस्पताल में कराया भर्ती

शिवपुरीOct 24, 2019 / 09:59 pm

Rakesh shukla

ट्रॉली पलटी, सरपंच के भाई की मौत, तीन घायल

शिवपुरी/बदरवास. रन्नौद रोड पर सड़ घाट के नजदीक गुरुवार देर शाम सरियों व सीमेंट से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार रन्नौद सरपंच के भाई की मौत हो गई, जबकि 3 लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए बदरवास अस्पताल भेजा। बदरवास से 4 किमी दूर रन्नौद रोड पर सरिया लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली व सरियों के नीचे दबने से रन्नौद सरपंच बृजेश कुशवाह के बड़े भाई अनरथ सिंह कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार भागीरथ कुशवाह, संतोष कुशवाह व श्याम सिंह कुशवाह, गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान बदरवास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव वहां से गुजर रहे थे। रामवीर ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताते हैं कि ट्रॉली में मकान बनाने का सामान लेकर जा रहे थे, जिसमें वजन अधिक होने की वजह से ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
इलाज के दौरान पिता व दो साल के बेटे ने दम तोड़ा
करैरा थाना क्षेत्र के हाजीनगर के मोड़ पर बुधवार को हादसे में घायल युवक व दो साल के बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार दीपावली मनाने करैरा से बाइक से गांव नरूआ जा रहा था, तभी हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक करैरा में फिल्टर रोड पर रहने वाला मोबाइल दुकानदार बंटी साहू बुधवार शाम करीब 4 बजे पत्नी रानी व दो साल के बेटे कार्तिक के साथ बाइक से दीपावली मनाने करैरा से गांव नरूआ जा रहा था। तभी ग्राम हाजीनगर के पास दो नए ट्रैक्टर जो कि आपस में बंधे हुए थे, बाइक टकरा गई। घटना में बंटी व उसका बेटा कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पत्नी रानी को भी चोटें आई हैं। बंटी व उसके बेटे कार्तिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया लेकिन बंटी ने ग्वालियर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटे कार्तिक की ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।

Hindi News / Shivpuri / ट्रॉली पलटी, सरपंच के भाई की मौत, तीन घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.