ये भी पढ़ें- सगी बहनें बनकर कपड़ा कारोबारी भाइयों से की शादी, 3 महीने बाद 15 लाख का माल लेकर फरार
सुहागरात पर पता चला पत्नी किन्नर है- पीड़ित
एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे युवक का आरोप है कि सुहागरात पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी एक किन्नर है। पत्नी के किन्नर होने का राज खुलते ही उसने ससुर को रात में ही फोन लगाया और अपना विरोध जताया। वो दूसरे दिन पत्नी को लेकर अस्पताल भी पहुंचा जहां महिला डॉक्टर से जांच कराई तब महिला डॉक्टर ने उसे बताया कि उसकी पत्नी में महिलाओं जैसे कोई लक्षण ही नहीं है। उसने फिर से ससुराल वालों से बात की तो ससुरालवाले उसे धमकाने लगे और पत्नी को साथ में रखने का दबाव बनाया। ससुराल वालों ने धमकी दी कि अगर पत्नी को छोड़ा तो हाथ-पैर तोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें- पूरे परिवार की हत्या कर खुद फांसी पर झूला कारोबारी, कुछ दिन पहले खरीदा था लाखों का मकान
पत्नी ने भी महिला प्रकोष्ठ में की शिकायत
पत्नी ने भी पत्नी के द्वारा छोड़े जाने के बाद महिला प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है कि पत्नी उसे साथ में नहीं रखता है इसलिए उसे भरणपोषण दिलाया जाए। वहीं दूसरी तरफ पति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में सिमरौद थाना पुलिस का कहना है कि युवक कुछ महीने पहले उनके पास शिकायत दर्ज कराने आया था। लेकिन पति जो आरोप पत्नी पर लगा रहा था उससे संबंधित कोई भी सबूत उसके पास नहीं थे। पुलिस के मुताबिक मामला पारिवारिक था इसलिए युवक को कुटुंब न्यायालय जाने की सलाह दी गई थी।
देखें वीडियो- मेले में भीड़ ने पुलिसकर्मी को पीटा, वीडियो वायरल