दरअसल रविवार (13 October) को अपनी बेटी के लिए 90 हजार रुपए की मोपेड खरीदने के लिए मुरारी चाय वाला शोरूम पहुंचा। उस मोपेड को शोरूम से घर ले जाने के लिए क्रेन, बग्गी व डीजे आदि पर 60 हजार रुपए खर्च कर दिए। चायवाले के इस अनूठे कारनामे को देखने के लिए शोरूम पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग फोटो और वीडियो, रील बनाने लगे।
बेटी को मोपेड दिलाने सड़क से निकाला जुलूस
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मुरारी लाल कुशवाह चाय की दुकान चलाते करते हैं। वे रविवार को बेटी के लिए एक मोपेड लेने शोरूम पहुंचे। क्रेन, बग्गी, डीजे व नाचते हुए लोगों को देख शोरूम स्टाफ चकित रह गया। मुरारी ने 90 हजार की मोपेड खरीदी। उन्होंने 20 हजार डाउन पेमेंट की और 3 हजार की ईएमआइ बनाई।घर ले जाने खर्च कर दिए 60 हजार रुपए
खास बात यह कि उन्होंने 60 हजार रुपए मोपेड को घर ले जाने में खर्च कर दिए। इस अनोखे कारनामे को लेकर मुरारी से पूछा तो उन्होंने बताया, मैं अपनी बेटी की खुशी के लिए यह सब कर रहा हूं। शोरूम संचालक का कहना है कि उनके यहां वाहन लेने तो कई आते है, लेकिन ऐसी दीवानगी पहली बार देखी है।डॉली चायवाले की नकल पड़ी भारी, पुलिस ने जब्त किया डीजे, लगाया जुर्माना
मुरारी चाय वाले की इस खुशी के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया जब मुरारी शोरूम से डीजे और बग्गी के साथ एसपी कोठी के सामने से निकला। दरअसल पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया और जुर्माना भी लगा दिया। पुलिस के मुताबिक बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने और सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई। टीआई रोहित दुबे ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। लोगों के बीच चर्चा थी कि डॉली चाय वाले की नकल करना मुरारी चाय वाला को भारी पड़ गया। ये भी पढे़ं: दीवाली 2024 कब है? 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, सामने आई कन्फ्यूजन की बड़ी वजह… ये भी पढे़ं: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना के बाद किसे मिलने वाली है चार गुना खुशी