शिवपुरी

एमपी में ताबड़तोड़ एक्शन, 100 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई

mp news: लापरवाही बरतने पर 9 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है…।

शिवपुरीNov 26, 2024 / 07:06 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों पर एक्शन लिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रोजेक्ट आयुष्मान कार्ड के काम में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने ये ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक अमला थर्रा गया है और हड़कंप मच गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने के कारण स्थास्थ्य विभाग के 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि 91 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शिवपुरी जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि, लापरवाही व निरीक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने जैसे कारणों के चलते 04 बीएमओ, 08 बीसीएम, 08 वीपीएम, 69 सीएचओ, 01 नेत्र सहायक सहित एक सैकड़ा कर्मचारियों कार्यवाही की गई है। इनमें से 9 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, वहीं शेष को नोटिस जारी किया गया है। जो कर्मचारी निलंबित किए गए हैं उनमें विकासखंड पिछोर के 04 सुपरवाईजर, खनियांधाना विकासखंड से 03 एमपीडब्यू , बदरवास विकासखंड से 01 एमपीडब्लू व पोहरी विकासखंड से 1 एलएचव्ही शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

बड़ी सौगात, दो शहरों के बीच बिछेगी 131 किमी. की रेल लाइन



ये कर्मचारी हुए निलंबित

कलेक्टर के निर्देश पर जिन 9 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें 04 सुपरवाईजर वीके शर्मा पिछोर, वीरेन्द्र गुप्ता पिछोर, खेमराज आदिवासी पिछोर, सुखदेव पांडे पिछोर शामिल हैं। इनके साथ ही 04 एमपीडब्लू विकासखंड बदरवास से मुकेश शर्मा, प्रकाशचंद राजपूत, खनियांधाना से ओमप्रकाश जाटव और संजय गुप्ता, पोहरी विकासखंड से एलएचव्ही स्वरूपी मांझी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 3 जिलों के इन 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित


इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी

विकासखंड पिछोर के प्रभारी बीपीएम अखिलेश कनेहरिया, प्रभारी बीसीएम विवेक पचौरी एवं 16 सीएचओ, विकासखंड करैरा के प्रमुखखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा, बीसीएम अवधेश गौरैया एवं प्रभारी बीपीएम विजय सोनी एवं 06 सीएचओ, विकासखंड खनियांधाना के प्रभारी बीएमओ डॉ.अरूण झस्या, प्रभारी बीसीएम हरीश चौरसिया, प्रभारी बीपीएम मोहन गुप्ता एवं 5 सीएचओ, विकासखंड बदरवास प्रभारी बीएमओ डॉ चेतेन्द्रि कुशवाह, बीसीएम दुर्गादास धनोलिया, बीपीएम सुमन बडोले एवं 6 सीएचओ, विकासखंड नरवर से बीएमओ डॉ एलडी शर्मा, बीसीएम सोनू जैन, प्रभारी बीपीएम अजयकांत गहलोत एवं 11 सीएचओ विकासखंड पोहरी से वीपीएम सतेन्द्र पटेरिया, बीसीएम शेर सिंह रावत एवं 12 सीएचओ, विकासखंड सतनवाडा से बीसीएम संतोष शर्मा, वीपीएम पूर्णिमा शर्मा एवं 6 सीएचओ, विकासखंड कोलारस से बीसीएम विवेक पचौरी , वीपीएम रजनीश श्रीवास्तव एवं 7 सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये । इसके साथ ही एक नेत्र सहायक जितेन्द्र रघुवंशी विकासखंड बदरवास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें

देवर की शादी में डांस करने के बाद अचानक गायब हो गई भाभी


Hindi News / Shivpuri / एमपी में ताबड़तोड़ एक्शन, 100 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.