शिवपुरी जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि, लापरवाही व निरीक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने जैसे कारणों के चलते 04 बीएमओ, 08 बीसीएम, 08 वीपीएम, 69 सीएचओ, 01 नेत्र सहायक सहित एक सैकड़ा कर्मचारियों कार्यवाही की गई है। इनमें से 9 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, वहीं शेष को नोटिस जारी किया गया है। जो कर्मचारी निलंबित किए गए हैं उनमें विकासखंड पिछोर के 04 सुपरवाईजर, खनियांधाना विकासखंड से 03 एमपीडब्यू , बदरवास विकासखंड से 01 एमपीडब्लू व पोहरी विकासखंड से 1 एलएचव्ही शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
बड़ी सौगात, दो शहरों के बीच बिछेगी 131 किमी. की रेल लाइन
ये कर्मचारी हुए निलंबित
कलेक्टर के निर्देश पर जिन 9 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें 04 सुपरवाईजर वीके शर्मा पिछोर, वीरेन्द्र गुप्ता पिछोर, खेमराज आदिवासी पिछोर, सुखदेव पांडे पिछोर शामिल हैं। इनके साथ ही 04 एमपीडब्लू विकासखंड बदरवास से मुकेश शर्मा, प्रकाशचंद राजपूत, खनियांधाना से ओमप्रकाश जाटव और संजय गुप्ता, पोहरी विकासखंड से एलएचव्ही स्वरूपी मांझी शामिल हैं। यह भी पढ़ें