पहले पूरा मामला जानिए
शिवपुरी जिले के खोड़ चौकी के बक्सनपुर गांव का रहने वाला 19 साल का युवक रविन्द्र पाल अपनी बड़ी बहन के बेटे का पच देने के लिए अपने दो साथी रामवीर पाल व राजकुमार पाल के साथ बाइक से मंगलवार की शाम करीब 6.3 बजे किरौंली गांव जा रहा था। परिजन का आरोप है कि तभी सुखवाय थाने के सामने चैकिंग के नाम पर पुलिस वसूली कर रही थी । जैसे ही रविन्द्र वहां पर बाइक लेकर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर बैरिकेट उसकी बाइक के सामने अड़ा दिया जिससे बैरिकेट से टकराने के कारण हादसा हो गया और रविन्द्र की मौत हो गई। वहीं उसके दोनों साथी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घटना का पता चलते ही जब परिजन व समाज के लोग अस्पताल व थाने पहुंचे तो वहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। यह भी पढ़ें
हैरान कर देने वाला वीडियो, ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर का बाइक चलाते वक्त हार्ट फेल

24 घंटे लगा रहा जाम
युवक की मौत और पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई मारपीट से गुस्साए परिजन व पाल समाज के लोगों ने बुधवार को शहर के दुर्गादास राठौड़ चौराहे पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे लोग टीआई कोतवाली को हटाने से लेकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे। धरना रात से लेकर गुरूवार शाम 4.30 बजे तक चला। बाद में विधायक देवेन्द्र जैन व अन्य लोगों की मध्यस्ता के बाद पीड़ित परिवार जनों की मांग पूरी होने के बाद खत्म हुआ। यह भी पढ़ें
वायरलेस पर कोई मैसेज नहीं…बुलेट लेकर धड़धड़ाते ढाबे पर पहुंचे एसपी, लोग छलकाते मिले जाम, देखें वीडियो
