घटना शिवपुरी के सुखवाया पुलिस थाना इलाके की है। मृतक युवक का नाम रविंद्र पाल है जिसके परिजन ने बताया कि रविंद्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बहन के घर करौली जाने के लिए निकला था। रास्ते में सुखवाया थाने की पुलिस चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही थी और जैसे ही रविन्द्र बाइक लेकर पहुंचा तो जान बूझकर पुलिस वालों ने उसकी बाइक के सामने बैरिकेड अड़ा दिया। जिससे बाइक बैरिकेट में भिड़ गई और रविन्द्र व उसके दोनों साथी गिर गए। चोट लगने से रविन्द्र की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें
घोड़ी से उतरा दूल्हा और डीजे वाले के सिर पर मारी तलवार, बारात में मचा बवाल
परिजन का आरोप है कि अस्पताल में भी पुलिस वालों ने उनके साथ मारपीट की है। वहीं घटना से गुस्साए परिजन व पाल समाज के लोगों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रविन्द्र का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ हादसे में घायल हुए दोनों युवकों में से एक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।