शिवपुरी

एमपी में फिर बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा सरकारी दफ्तर

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सरकारी दफ्तर गिरने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।

शिवपुरीOct 10, 2024 / 02:45 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से लापारवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जहां कोलारस थाना क्षेत्र के जगपुरा में स्थित ब्लॉक शिक्षा विभाग की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई है। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ऑफिस कई साल पुराना है।

जर्जर भवनों की हालत हुई खराब


शिवपुरी में भारी बारिश के चलते कई पुराने भवनों की हालत जर्जर हो गई है। बीईओ ऑफिस के पास मौजूद माध्यमिक विद्यालय और छात्रावास संचालित है। यह जर्जर बिल्डिंग कई साल पुराना है। जिसका एक हॉल और कमरा गिर गया है।

कई स्कूलों की हालत जर्जर


शिवपुरी जिले में कई स्कूलों के भवन की हालत जर्जर है। पहले भी कई स्कूलों में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। सरकार द्वारा जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट पहले भी मंगाई जा चुकी है, लेकिन सारी कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती है।
गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान ऑफिस बंद था, नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Shivpuri / एमपी में फिर बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा सरकारी दफ्तर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.