शिवपुरी

एमपी की इस तहसील को जिला बनाने की मांग तेज, बदलेगा जिले का नक्शा

mp news: शिवपुरी जिले में पिछोर के बाद अब इस तहसील को जिला बनाने की उठ रही मांग…।

शिवपुरीDec 15, 2024 / 09:32 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पहले ही पिछोर को जिला बनाने की मांग उठ रही थी और अब करैरा को भी जिला बनाने की मांग तेज हो गई है। करैरा तहसील को जिला बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने एक बैठक की है और उसमें ये निर्णय लिया है कि करैरा को जिला बनाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। करैरा तहसील मुख्यालय पर हुई इस बैठक में नेताओं के साथ एडवोकेट, व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
करैरा में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि करैरा को जिला बनाने के लिए आगे सभी लोग सक्रिय हों और अपनी मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश करें। करैरा को जिला बनाने के लिए आंदोलन तेज करने की भी बात बैठक में हुई है। बैठक में शामिल हुए लोगों का कहना है कि करैरा को जिला बनाया जाना चाहिए इससे क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी और करैरा को जिला बनाना इस क्षेत्र के लोगों का हक है।

यह भी पढ़ें

Sex Racket: घर में बना रखा था अड्डा, 6 लड़कियां 2 लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाईं



बता दें कि शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र को भी नया जिला बनाए जाने की मांग लगातार उठ रही है। पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी लगातार इस मांग को लेकर अपना समर्थन देते रहे हैं। दो दिन पहले ही भी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछोर को जिला बनाने को लेकर बयान देते हुए कहा था कि जो संकल्प उन्होंने लिया है उसको लेकर वह सक्रियता से काम कर रहे हैं और विधानसभा में भी इस मांग को उठाएंगे। यहां ये भी बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर को जिला बनाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें

एमपी में एक साल से फरार एजेंट को भाजपा ने बनाया मंडल अध्यक्ष


Hindi News / Shivpuri / एमपी की इस तहसील को जिला बनाने की मांग तेज, बदलेगा जिले का नक्शा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.