शिवपुरी के निजी स्कूल संचालक की बेटी के राजस्थान के कोटा से किडनैप होने का मामला संज्ञान में आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से बात की है। सिंधिया ने उनसे कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर MP की बेटी को वापस लाए। सिंधिया ने इसके साथ ही पीड़ित बच्ची के पिता से भी फ़ोन पर बात कर उन्हें हिम्मत दी है। सिंधिया ने फोन कर कहा है कि बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी है। वह बस आपकी बेटी नहीं मेरी भी बेटी है। मैं समझ सकता हूं आप लोगों पर क्या बीत रही है, इसलिए आप अपनी धर्मपत्नी का ध्यान रखिए। मैं इस मामले को खुद मॉनिटर कर रहा हूं,आप चिंता मत करिए। ऐसी स्थिति में कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे कॉल करिएगा मैं भी आपके संपर्क में रहूंगा।
शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी प्राइवेट स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की 18 साल की बेटी पिछले 6 महीने से कोटा राजस्थान में रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी। सोमवार की शाम अचानक रघुवीर धाकड़ के मोबाइल पर उसकी बेटी के फोटो आए। इसमें उसके हाथ पैर बंधे और मुंह बंधा हुआ नजर आ रहा है। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में बताया कि हमने तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लिया है और बेटी को जिंदा देखना चाहते हो तो 30 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो। बदमाशों ने पिता को एक बैंक खाता नंबर भी दिया है और बताया कि इस खाते में पूरे 30 लाख रुपए जमा कर दो, नहीं तो हम तुम्हारी बेटी को मार देंगे।
देखें वीडियो-