बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम तेरई निवासी बुंदेल सिंह यादव बुधवार की शाम अपने खेत पर जाने के लिए बाइक से निकला था। इसके बाद वो रात में वापस नहीं आया। परिजन गुरुवार को सुबह से ही बुंदेल की तलाश में जुटे थे। इसी बीच किसी ने सूचना दी कि, ग्राम महुआ के पास एक मुरम के गड्ढे में बुंदेल का शव पड़ा है। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी है। इसके बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी यादव समेत उसके परिजन राहुल यादव, प्रतिपाल यादव और लक्ष्मण यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।
यह भी पढ़ें- भ्रष्टों पर मेहरबान लोकायुक्त! रिश्वत के सीधे साक्ष्य, फिर भी अधिकारी को मिली क्लीन चिट, जाने मामला
घंटों चला समझाइश का दौर
यह चक्काजाम सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ और शाम को 4 बजे तक लोग पिछोर-रन्नौद रोड पर आवागमन रोककर बैठे रहे। सूचना पर मायापुर समेत खनियांधाना और बामौरकलां पुलिस समेत एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान घंटों तक आक्रोशित परिजन को समझाने का दौर चलता रहा।पीड़ित परिजन का आरोप
परिजन का कहना है कि, बुंदेल के शरीर पर चोट के निशान हैं और मंडल अध्यक्ष बंटी यादव से उनकी पुरानी रंजिश है, इसलिए इन लोगों ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजन और साथ मौजूद लोगों को खासास समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। बाद में पुलिस ने कहा कि बिना जांच के कार्रवाई संभव नहीं है। इसके बाद जैसे-तैसे परिजन माने और फिर शव का पीएम कराया गया। फिलहाल, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरा 7वीं कक्षा का छात्र, परिजन बोले- उसे धक्का दिया, स्कूल ने छिपाया