शिवपुरी

Lok Sabha Election: प्रियदर्शनी राजे पहली बार बाजार घूमी, समोसा खाया और साड़ी खरीदी

Lok Sabha Election Campaign Priyadarshini Raje Visited Market: गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे जिले के खोड़ क्षेत्र में बाजार मेे घूमने निकल पड़ीं…

शिवपुरीApr 02, 2024 / 07:44 am

Sanjana Kumar

Lok Sabha Election Campaign Priyadarshini Raje Visited Market: लोकसभा चुनाव का माहौल अब दिखने लगा है। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सोमवार को जिले खोड़ क्षेत्र में बाजार मेे घूमने निकल पड़ीं। महलों में रहने वाली प्रियदर्शनी राजे का कस्बे के बाजार में देख लोग हैरत में पड़ गए। राजे ने बाजार में समोसा खाया और एक दुकान से अपने लिए साड़ी भी खरीदी।

शिवपुरी विधानसभा के ग्राम खोड़ में सोमवार को भाजपा ने नारी मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया था। प्रियदर्शनी राजे सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थी। सम्मेलन में प्रियदर्शनी ने कहा कि महाराज (पति ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने आप लोगों के लिए कितना पसीना बहाया और आपने भी उन्हें उतना ही प्यार दिया। महाराज के हाथ आपके लिए हैं, आप ताकतवर नहीं बनाएंगे, फिर काम कैसे होगा। हम बीस साल पहले आठ-नौ घंटे पैदल चल कर आते थे, तब सडक़े नहीं थीं और न स्कूल, न अस्पताल हुआ करते थे। उन्होंने महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं पिछोर में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में प्रियदर्शनी राजे सिधिया ने कहा कि ‘मैं हर चुनाव में आती हूं और मुझे बहुत दुख होता है, क्योंकि महिलाएं पीछे रह जाती हैं। कोई महिलाएं काम के लिए तो कोई खाना पकाने के लिए रह जाती हैं, मत डालने के लिए नहीं पहुंच पाती हैं। आज सेल्फी बहुत लोगों ने ली, जिसके लिए एक बटन दबाना पड़ता है, वहीं मत डालने के लिए भी एक बटन दबाना पड़ता है। आपको लगता होगा कि अब चुनाव आ गए, तो यह लोग भी आ गए। हम चुनाव में इसलिए आपको याद दिलाने आते हैं कि जो रास्ता आप चल कर आए हो, वह किसने बनाया, जिस विद्यालय, अस्पताल आप जाते हो वह किसने बनाया।’

 


पिछोर. खोड़ के बाद पिछोर पहुंचीं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछोर के एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में मंच संचालक के अनुसार मुख्य तौर पर मातृशक्ति या महिलाओं के लिए ही यह कार्यक्रम था, लेकिन लेकिन यहां भी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया से अपनी पहचान-परख बनाने की होड़ में पुरुष नेता मंच पर पहुंच गए। इतना ही नहीं कुछ ने सेल्फी ली तो कुछ व्यक्तिगत मिलने पहुंच गए। जबकि कार्यक्रम से पूर्व हुई एक बैठक में यह निर्देश भी दिए गए थे कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से महिलाओं का ही होगा, जिसमें संचालन से लेकर मंच और सभी व्यवस्थाएं महिलाएं ही देखेंगी। पुरुष बाहर रहेेगे, लेकिन यहां मंच पर आकर पुरुषों ने व्यवस्थाओं को बिगाड़ दिया।

Hindi News / Shivpuri / Lok Sabha Election: प्रियदर्शनी राजे पहली बार बाजार घूमी, समोसा खाया और साड़ी खरीदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.