जॉर्ज किंग एंपरर के चांदी के सिक्के मिले
देवीरीखुर्द के रिजौदा गांव में वृक्षारोपण के लिए जमीन को समतल करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान खुदाई करते वक्त कुछ मजदूरों को चांदी के सिक्के मिले। इन सिक्कों पर जॉर्ज किंग एंपरर लिखा हुआ बताया गया है जिससे अंदेशा है कि ये सिक्के 19वीं शताब्दी के हैं। सिक्के मिलने के बाद मजदूर अपने परिवार के सदस्यों को लेकर गुरुवार रात को ही उस स्थान पर पहुंच गए और खुदाई में जुट गए। चांदी के सिक्के मिलने की खबर आग की तरह फैली और पूरा गांव ही खुदाई करने के लिए जुट गया। गुरुवार की रात से पूरा गांव शुक्रवार की दोपहर तक वहां पर खुदाई करता रहा लेकिन बाद में किसी को चांदी के सिक्के न मिलने की बात सामने आई है।
जेल में रहकर भी नहीं बदला हैवान, छूटते ही 5 साल की मासूम से की दरिंदगी
पुलिस को देख भागे ग्रामीण
पूरा गांव खुदाई करने में जुटा हुआ था, इसी बीच पुलिस को भी इस बात की सूचना लगी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसे देखकर खुदाई कर रहे लोग भाग गए। फिलहाल पोहरी थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को सिक्के मिले हैं, उनसे सिक्के बरामद किए जाएंगे। कितने सिक्के मिले हैं ये भी अभी साफ पता नहीं चल पाया है।
देखें वीडियो- अजगर ने रोक दिया हाइवे पर ट्रैफिक