शिवपुरी

ATM में कैश फंसने का झांसा देकर घर में घुसे बदमाश, कट्टा अड़ाकर परिवार को बनाया बंधक, 45 लाख लूटे

कैश निकालने के बहाने घर में ही बने एटीएम पर आए बदमाशों ने की 45 लाख रुपए लूटे। परिवार को उन्हीं के घर में बना लिया बंधक, मारपीट कर वारदार को दिया अंजाम।

शिवपुरीFeb 04, 2022 / 12:43 am

Faiz

ATM में कैश फंसने का झांसा देकर घर में घुसे बदमाश, कट्टा अड़ाकर परिवार को बनाया बंधक, 45 लाख लूटे

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर गुरूवार की रात को कार में सवार होकर आए 3 बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में लगे एटीएम से रुपए निकालने के बहाने घर की अलमारी में रखे 45 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट तो की ही साथ ही साथ परिवार को बंधक भी बना लिया। फिलहाल, शिकायत सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक, बदरवास कस्बे में एसबीआई बैंक के सामने रहने वाले बड़े व्यापारी विजय सिंघल गल्ला व्यापारी के अलावा कियोस्क चलाने का काम करते है। साथ ही, विजय के मकान में एक एटीएम भी लगा है। गुरुवार रात करीब करीब 8.30 बजे कार में सवार तीन बदमाश आए और उन्होने एटीएम से कैश निकालने की बात कही। बताया जा रहा है कि, एटीएम मशीन जिस दुकान में लगी है, उसका शटर बंद था। बदमाशों ने पैसा निकालने के बहाने अतिरिक्त पैसा देने की बात भी व्यापारी विजय से बोली। इसके बाद बदमाशों ने विजय और उसकी पत्नी को बंधक बना लिया और विजय के साथ मारपीट की।

 

यह भी पढ़ें- चौथी शादी के लिए पत्नी ने तीसरे पति का किया मर्डर, ‘चप्पल’ से हुआ अंधेकत्ल का खुलासा


पीड़ित के अनुसार- वारदात

इसके बाद बदमाश अलमारी में रखे 45 लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। विजय ने बताया कि, उसने आज सुबह ही कियोस्क चलाने के साथ साथ अन्य व्यापार करने के लिए अपने खाते से एसबीआई बैंक के खाते से 45 लाख रुपए नकद निकाले थे। यही रुपए बदमाश लूटकर ले गए है। करीब 9 बजे के बाद मामले की सूचना पुलिस को पीड़ित व्यापारी ने दी। व्यापारी ने बताया कि, वो जैसे-तैसे बंधन से मुक्त हुआ और पुलिस को सूचना दी। यहां बता दें कि, टीआई बदरवास राकेश शर्मा स्वास्थ्य खराब होने के कारण थाने पर नहीं हैं। उ.नि ब्रजमोहन कुशवाह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की।

 

खुली जीप पर दुल्हन का डांस हो रहा जमकर वायरल, देखें वीडियो

Hindi News / Shivpuri / ATM में कैश फंसने का झांसा देकर घर में घुसे बदमाश, कट्टा अड़ाकर परिवार को बनाया बंधक, 45 लाख लूटे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.