जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले नईसराय थाना क्षेत्र के कांकडे गांव के रहने बाले शिवम पुत्र आजाद परिहार की बारात कोलारस थाना के लुकवासा चौकी क्षेत्र के डोढ़याई गांव में के सुगर सिंह परिहार के यहां आई थी। रात 12 बजे के लगभग बारात में शामिल बाराती डीजे पर बजते गानों के साथ दुल्हन के घर की ओर बढ़ रहे थे। तभी रास्ते में डीजे पर सवार एक युवक ने बिजली के तार को डीजे से टकराने से रोकने के लिए लकड़ी से तार को ऊपर उठाया। लेकिन वह तार लकड़ी से फिसलकर डीजे से टकरा गया, जिससे डीजे सिस्टम पर करंट फेल गया।
यह भी पढ़ें- पिता को जीत दिलाने किसान बने ‘युवराज’, सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने खेत में चलाया ट्रैक्टर, देखें Video
शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम
बताया जा रहा है कि बारात में शामिल होकर झूमकर नाचते हुए हादसे का शिकार सभी युवक हादसे के समय डीजे पर चढ़कर डांस कर रहे थे। इसी बीच बिजली का तार जैसे ही डीजे से टकराया, उसपर चढ़े सभी युवक करंट में बुरी तरह से झुलस गए। हादसे के बाद सभी को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें गंभीर हालत में शिवपुरी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। यहां इलाज के दौरान दो गंभीर घायलों की आदी रात को मौत हो गई, जबकि अन्य तीन की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं, अन्य एक युवक की हालत खतरे से बाहर है। यह भी पढ़ें- भरी अदालत में जज पर जूता फैंकना पड़ा भारी, अब हाईकोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा