शिवपुरी में हवाई अड्डा निर्माण की कवायदें तेजी से चल रहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है और जमीन भी चुन ली गई है। शिवपुरी में कलेक्टर कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह अहम जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव नेशनल पार्क में सैलिंग क्लब पर जलकुंभी साफ करने वाली ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने आए थे। इस मौके पर सिंधिया ने बताया कि फरवरी-मार्च में नेशनल पार्क में दो और टाइगर आएंगे। इन बाघों को सैलिंग क्लब के आसपास वाले क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। टूरिस्टों को पार्क में घुमाने के लिए आई दो नई गाड़ियां से पर्यटक पार्क के अंदर टाइगरों को देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: सोमवार को स्कूली वाहनों के ड्राइवरों की छुट्टी, बंद रहेंगी बसें और वैन मीडिया से मुखातिब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी एयरपोर्ट पर अहम अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो गई। इसके साथ ही जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण का काम भी किया जा रहा है।
बता दें कि शिवपुरी जिले को एयरपोर्ट की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने करीब दो माह पहले ही एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी थी।
लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन केंद्रीय उड्डयन मंत्री के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानन मंत्रालय की उड़ान योजना के तहत शिवपुरी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। चुनाव के बाद उन्हें केंद्र सरकार में संचार और पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बनाया गया तो लोगों के मन में शिवपुरी एयरपोर्ट को लेकर संशय पैदा होने लगा था। लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमओयू साइन कर शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने की राह प्रशस्त कर दी।
संभावना जताई जा रही है कि 2025 के अंत तक एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार शिवपुरी हवाई अड्डे से सबसे पहले भोपाल के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। इसी के साथ गुना हवाई अड्डे का निर्माण भी कराया जाएगा।