कोलारस. शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम पूरनखेड़ी हाइवे पर शनिवार की सुबह एक यात्री बस व ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए, जिनमें बस चालक-क्लीनर सहित चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। शेष घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बस इंदौर से ग्वालियर जा रही थी। घायलों में इंदौर निवासी एक ही परिवार के 6 सदस्य भी शामिल हैं जो ग्वालियर में अपनी बेटी के विवाह के लिए जा रहे थे। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राइन ट्रेवल्स की बस क्रमांक-एमपी 06 पी 0348 शनिवार की सुबह इंदौर से ग्वालियर आ रही थी। तभी कोलारस से 4 किमी दूर पूरनखेड़ी के पास सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक जीजे 23 वाई 4342 से बस की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम आरए प्रजापति, टीआई अवनीत शर्मा, पब्लिक हेल्प ग्रुप के संयोजक
धर्मेन्द्र शिवहरे मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को टैम्पों, जीप व कार से कोलारस अस्पताल लेकर आए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ट्रक मौके पर छोड़ भाग गए। पुलिस ने ट्रक जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बस चालक-क्लीनर सहित यह यात्री हुए घायल
इंदौर से अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में ग्वालियर जा रहे
कल्याण सिंह (50)पुत्र गोटीराम, उनकी पत्नी शोभा(45), लडक़ी पूजा (18 ), छाया, अरविंद (22) एवं सुमन कुल एक परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। इनके घर में बेटी की शादी 18 अप्रैल को होनी वाली है। इनके अलावा घायलों में सुनील (35)पुत्र श्रीपत जाटव निवासी बैडाऱ, नारायण (25) पुत्र महाराज सिंह निवासी मालनपुर भिंड,
धर्मेन्द्र (22)पुत्र बलवंत सिंह चौहान निवासी नई सडक़ यादव टॉकीज के पास ग्वालियर, रफीक (21) पुत्र अकबर अली निवासी आसाम, शेर अली (25) निवासी आसाम, राजकुमार (23) पुत्र पूरनचंद योगी निवासी गणेश कॉलोनी शिवपुरी, गोलू (30)पुत्र प्रकाश कोली निवासी बदरवास, अमर सिंह(40) पुत्र कोमल एवं दीपक राठौर (30) निवासी ग्वालियर शामिल हंै। घायलो में बस ड्राइवर अमर सिंह, क्लीनर गोलू पुत्र राजकुमार योगी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
बाइक में साड़ी फंसने से नाती की शादी में आ रही नानी घायल
शिवपुरी ञ्च पत्रिका. देहात थानांतर्गत माधव नेशनल पार्क के पास शनिवार की दोपहर एक बाइक पर सवार होकर अपने नाती की शादी में शामिल होने आ रही नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जीवनदे बाई पत्नी गोपीराम जाटव उम्र ७५ साल निवासी ग्राम भगौरा एक बाइक पर सवार होकर अपने नाती मिथुन की शादी में शामिल होने शिवपुरी आ रही थी। बाइक जब माधव नेशनल पार्क के गेट पर पहुंची तभी उसकी साड़ी बाइक के टायर में उलझ गई, जिससे वह सडक़ पर गिर कर घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
स्कूल प्रांगण से बाइक चोरी
शिवपुरी ञ्च पत्रिका. शहर के देहात थाना अंतर्गत बीटीआई स्कूल प्रांगण से एक बाइक चोरी हो गई। चोरी गई बाइक फतेहपुर निवासी सुधीर पुत्र ओमकारलाल जाटव की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।