शिवपुरी

सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम के तहत किया मास्कों का वितरण

शिवपुरी जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में भी सेल्फी विद मास्क कार्यक्रम संपूर्ण जिले में चलाया गया, जिसमें जिले के अंदर निवासरत समस्त विधायक गण प्रदेश कार्यसमितिगण, पार्षद पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनता को मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित किया गया।

शिवपुरीApr 29, 2020 / 10:36 pm

shatrughan gupta

सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम के तहत किया मास्कों का वितरण

शिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बीते रोज प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश के अंदर सेल्फी विथ मास्क का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को जागृत करना और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना तथा स्वयं को सुरक्षित रखना है।

इसी कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में भी सेल्फी विद मास्क कार्यक्रम संपूर्ण जिले में चलाया गया, जिसमें जिले के अंदर निवासरत समस्त विधायक गण प्रदेश कार्यसमितिगण, पार्षद पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनता को मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित किया गया।

इसमें जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जिला महामंत्री संजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों को मास्क के देख कर सेल्फी ली गई और वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष बाथम ने कहा युवा मोर्चा द्वारा चलाई जा रही, यह अनोखी पहल बहुत ही सराहनीय है, इससे आम जनता में एक संदेश प्रसारित होगा और सभी व्यक्ति मास्क लगाकर स्वयं को सुरक्षित और सभी को सुरक्षित रखेंगे।

Hindi News / Shivpuri / सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम के तहत किया मास्कों का वितरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.