गाउन सिलने टेलर को दिए थे एक करोड़ रुपए
आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी किताब में लिखा है कि जुलाई 2005 में दाऊद की बेटी का निकाह मक्का में हुआ। उसकी बेटी के लिए ब्राइडल गाउन (Bridal Gown) शिवपुरी के एक छोटे से गांव से गया। जिसे गांव के दर्जी इस्माइल खान ने तैयार किया था। इस दर्जी को उस ब्राइडल गाउन की सिलाई के लिए एक करोड़ रुपए दिए गए थे।एमपी में दाऊद इब्राहिम के इस कनेक्शन ने उड़ा दिए थे होश
दरअसल आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि ‘एक महीने बाद ही 17 अगस्त 2005 को एमपी में इंदौर के सीमेंट व्यापारी के 20 वर्षीय बेटे नितेश नागौरी का अपहरण हुआ। केस की तहकीकात में पुलिस को ऐसी जानकारी मिली कि उसने सभी के होश उड़ा दिए।जिस दर्जी ने तैयार किया गाउन वही निकला मास्टरमाइंड
अपहरण (Kidnapping) के इस मामले में इस्माइल खान का नाम सामने आया। तहकीकात में पता चला कि ये वही दर्जी है, जिसने दाऊद की बेटी का ब्राइडल गाउन तैयार किया। उसे ही नितेश के अपहरण का मास्टरमाइंड पाया गया। इस्माइल खान का सीधा संबंध दाऊद इब्राहिम के करीबी आफताब आलम (Dawood Ibrahim Connection with Tailor Ismile khan) से था। माना जाता है कि इस्माइल को इस अपहरण में उसकी भूमिका के लिए उसे दुबई में नौकरी और मोटी रकम का वादा भी किया गया था।