Breaking News : ट्रांसफार्मर रखते समय गिरी क्रेन, जूनियर इंजीनियर की मौत, 4 कर्मचारी घायल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस में इलेक्ट्रिसिटी के सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर रखते समय बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में एक जूनियर इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य बिजली कर्मचारी घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कोलारस थाना पुलसि मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि, जिले के कोलारस कस्बे में बिजली सब स्टेशन पर गुरुवार को बड़े ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इस काम में लगी क्रेन बिजली के ट्रांसफॉर्मर को उठाए हुए थी। इसी दौरान अचानक क्रेन पलट गई। क्रेन की चपेट में आने से जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही, एक एई समेत 4 अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल ही घायलो को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कोलारस कस्बे के बिजली सब स्टेशन पर 3 महीने से खराब पड़े 5MBA के पीटीआर ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम चल रहा है। 12 से 15 टन वजनी ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा था। क्रेन बड़े ट्रांसफॉर्मर को उठाई हुई थी, इसी दौरान क्रेन पीटीआर ट्रांसफॉर्मर के वजन को नहीं सह सकी और अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान निगरानी के लिए मौके पर खड़े जेई नरोत्तम जाटव और एई आशुतोष कुमार क्रेन की चपेट में आ गए। क्रेन के नीचे दबने से नरोत्तम जाटव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आशुतोष कुमार बाल बाल बच गए। हालांकि, उन्हें भी कई चौटें आई हैं।
बिजली विभाग में शोक की लहर
इस हादसे में मरने वाले जेई नरोत्तम जाटव श्योपुर जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के सांथेर गांव के रहने वाले थे। नरोत्तम बीते कई वर्षों से शिवपुरी जिले में बिजली विभाग में कार्यरत थे। नरोत्तम अपने पीछे एक आठ साल की बेटी और एक डेढ़ साल का बेटा छोड़ गए हैं। इधर, घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के घर वालों को लगी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बिजली विभाग में भी शोक की लहर है।
हादसे की जांच होगी
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस घटना को बेहद ही दुखद बताया है। साथ ही, हादसे की जांच कराने की बात कही है। वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि, वो सरकार से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
Published on:
15 Jun 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग