शिवपुरी के मुडखेड़ा टोल प्लाजा (Mudkheda Toll Plaza) पर हादसा हो गया। यहां एक कंटेनर में आग लग गई और आसपास की सभी चीजों से भड़कती हुई टोल प्लाजा के बूथ तक पहुंच गई। कंटेनर के केबिन में आग लगी और उसकी लपटें तुंरत ही फैल गईं। आग देखकर मौके पर मौजूद पुलिसवाले सक्रिय हुए और दमकल से उसपर काबू पाया।
यह भी पढ़ें : एमपी के आईएएस ऑफिसर से मांग लिया इस्तीफा, प्रशासन में मच गया हड़कंप यह भी पढ़ें : एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कलेक्टर और सीईओ के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
सुभाषपुरा (Subhashpura) थाना के टोल प्लाजा पर यह हादसा तब हुआ जब ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला यहां से गुजरने वाला था। VIP मूवमेंट के कारण यहां पुलिस बल तैनात था और दमकल भी खड़ी थी जिससे आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आगजनी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
मुडखेड़ा टोल प्लाजा पर कंटेनर टोल चुकाने के लिए रुका तभी उसके केबिन में आग लग गई। आग तेजी से भड़की और टोल बूथ को भी अपनी चपेट में ले लिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को देखते हुए यहां पुलिस और फायर ब्रिगेड सतर्क थे। पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के यहां आने के पहले ही हादसा हुआ। इसे देखते हुए टोल प्लाजा पर यातायात फिर से सामान्य करने के लिए क्रेन से जलते हुए कंटेनर को हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि टोल बूथ का कुछ हिस्सा जल गया हालांकि बड़ा हादसा टल गया।