शिवपुरी

Sting Operation : यहां एग्जाम के बीच खुलेआम होती है चीटिंग, नहीं किसी का खौफ, देखें वीडियो

बिजरोनी हायर सेकेंडरी स्कूल के एग्जाम हॉल में संस्कृत का पेपर दे रहे 11वीं के छात्र इतने बेखौफ होकर चीटिंग करते दिखे, जिसे देख आपको यकीन नहीं होगा।

शिवपुरीMar 07, 2024 / 10:47 pm

Faiz

Sting Operation : यहां एग्जाम के बीच खुलेआम होती है चीटिंग, नहीं किसी का खौफ, देखें वीडियो

संजीव जाट की रिपोर्ट

एक तरफ जहां प्रदेशभर में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं तो वहीं इसी के साथ 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी चल रही हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे परीक्षा में तमाम मुस्तैदियों के दावों के बीच नकल के मामले रोजाना कहीं न कहीं से सामने आ रहे हैं। नकल का ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के बदरवास विकास खंड के अंतर्गत आने वाले बिजरोनी हायर सेकेंडरी स्कूल से सामने आया है, जहां एग्जाम हॉल में संस्कृत का पेपर दे रहे 11वीं के छात्र इतने बेखौफ होकर चीटिंग करते दिखे, जिसे देख आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल, ये इतने बेखौफ इसलिए भी हैं क्योंकि ये ढील इन्हें किसी और से नहीं बल्कि खुद स्कूल के जिम्मेदारों से मिली है।


बता दें कि पेपर शुरु होने के बाद से ही बिजरोनी हायर सेकेंडरी स्कूल से खुलेआम नकल कराए जाने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इसकी सच्चाई जानने गुरुवार को पत्रिका की टीम स्कूल पहुंची। जहां देख ये साबित हो गया कि स्कूल में छात्र धड़ल्ले से चीटिंग करके पेपर सॉल्व कर रहे थे। हैरानी की बात ये है कि परीक्षा दे रहे बच्चों पर इसका डर भी नहीं दिखा कि पत्रिका ने अपने कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया। ये बच्चे एग्जाम हॉल में चीटिंग के लिए न सिर्फ किताबें लेकर आए थे, बल्कि इनके हाथों में मोबाइल फोन भी थे। ये सभी अलग-अलग बैठने के बजाए एक साथ झुंड बनाकर जमीन पर बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें- MP का ‘नीरज चोपड़ा’ : खेत में प्रेक्टिस कर जीती जैवलिन थ्रो में स्टेट चेंपियनशिप, नेशनल में गोल्ड जीतने की तैयारी

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u12ku

इस तरह की बेखौफ चीटिंग करके पेपर देने का मामला पत्रिका के कैमरे में कैद होने के बाद जब टीम ने इस संदर्भ में परीक्षा प्रभारी और स्कल के प्राचार्य ओमकार लाल जाटव को फोन किया तो उन्होंने भी अपनी अव्यवस्थाओं और लापरवाहियों पर जवाब देने के बजाए परीक्षा दे रहे छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और फैल करने की धमकी दे डाली।

 

यह भी पढ़ें- 7 साल का जादूगर : आंख पर पट्टी बांधकर सिर्फ 12 सेकंड में मिला दिए क्यूब के कलर, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

 

पत्रिका प्रतिनिधि द्वारा की गई बातचीत के दोरान पहले तो बिजरोनी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ओमकार लाल जाटव ने कहा कि ‘आप खबर मत छापना, हम मामले को बैठकर सुलझा लेंगे।’ इसपर जब पत्रिका प्रतिनिधि ने उनसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का सवाल किया तो तत्काल ही उन्होंने अपने सुर बदलते हुए कहा कि मैं दिखवाता हूं। अगर परीक्षा कक्ष में छात्र चीटिंग कर रहे थे तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

बता दें कि, इस तरह के मामले आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं सामने आते रहते हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के जिम्मेदार अपनी कुर्सी बचाने के लिए अकसर परीक्षा में नकल की अनुमति दे देते हैं। ऐसा करने पर जब बच्चे अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं तो विभागीय स्तर पर इनकी उन्नति होती है। लेकिन ऐसा करके ये बच्चे का भविष्य बर्बाद कर देते हैं। क्योंकि नकल करने वाला बच्चा भविष्य में अपनी उस पढ़ाई-लिखाई से कोई लाभ नहीं ले पाता, जिसके परिणाम स्वरूप न तो उसे कोई अच्छी नौकरी मिल पाती है और न ही वो अपनी शिक्षा के बल पर खुद का कोई बेहतर कारोबार शुरु कर पाता है। ऐसे में बिना पढ़े पास होने के नुकसान पर बच्चों को भी गहनता से विचार करना चाहिए।

Hindi News / Shivpuri / Sting Operation : यहां एग्जाम के बीच खुलेआम होती है चीटिंग, नहीं किसी का खौफ, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.