शिवपुरी

भोपाल की टीम हटाएगी चांदपाठा से जलकुंभी

नेशनलपार्क प्रबंधन सक्रिय, टीम ने किया सर्वे

शिवपुरीFeb 06, 2024 / 11:49 pm

Rakesh shukla

भोपाल की टीम हटाएगी चांदपाठा से जलकुंभी

शिवपुरी. चांदपाठा झील में छाई जलकुंभी को हटाने के लिए नेशनल पार्क प्रबंधन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जल्द ही भोपाल से आने वाली टीम इस झील से जलकुंभी को समूल नष्ट करेगी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों रामसर साइट को लेकर भोपाल में बैठक हुई थी, जिसमें शिवपुरी की चांदपाठा झील का भी नाम आया। इस दौरान शिवपुरी से कुछ लोगों ने रामसर साइट की टीम को चांदपाठा झील में छाई जलकुंभी के फोटो दिखा दिए। इसके बाद टीम ने पार्क प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि जलकुंभी को जल्द साफ कराया जाए। चूंकि चांदपाठा झील में जलकुंभी कुछ इस कदर छाई है कि उसमें अब पानी दिखना बंद हो गया तथा इसमें एक साल से बोङ्क्षटग भी पूरी तरह से बंद कर दी गई। झील में जब जलकुंभी की शुरूआत हुई थी, तब नेशनल पार्क प्रबंधन में उसे हल्के में लिया तथा उसकी लापरवाही की वजह से जलीय खरपतवार ने पूरी झील को अपने कब्जे में कर लिया।
जलकुंभी ने बढ़ाया दायरा
जलकुंभी की शुरुआत जाधव सागर तालाब से हुई थी और यहां से करबला होते हुए चांदपाठा झील तक यह जलकुंभी पहुंच गई। जाधव सागर व करबला के बाद चांदपाठा झील पर छाई जलकुंभी की हरियाली अब भुजरिया तालाब में भी पहुंच गई है। इस तालाब में भी अब पानी की जगह हर तरफ जलकुंभी ही छाई नजर आ रही है।
गर्मियों से पहले सूख जाएंगे शहरी तालाब
तालाबों में छाई जलकुंभी का पौधा सबसे अधिक पानी का अवशोषण करता है। जिसकी वजह से यह पौधा पूरी तरह से हरा-भरा होकर पानी में तैरता रहता है। शहर के तालाबों में पूरी तरह से छाई हुई यह जलकुंभी उनका पानी तेजी से सोखकर उसे गर्मियों से पहले सुखा रही है। जाधव सागर तालाब के किनारे तो अभी से नजर आने लगे हैं। यदि यह जलकुंभी इसी तरह छाई रही तो तालाब गर्मियों से पहले सूख जाएंगे।
जल्द होगी जलकुंभी नष्ट
बीते दिनों हमने एक टीम भोपाल से सर्वे के लिए बुलाई थी, जो चांदपाठा में जलकुंभी की स्थिति देखकर गई है। अब जल्द ही यह टीम अपने संसाधनों के साथ शिवपुरी आएगी तथा झील में छाई जलकुंभी को समूल नष्ट करेगी।
उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ ङ्क्षसह परियोजना शिवपुरी

Hindi News / Shivpuri / भोपाल की टीम हटाएगी चांदपाठा से जलकुंभी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.