शिवपुरी

मध्य प्रदेश का एक इलाका ऐसा, जहां 7 महीनों में हुईं गैंगरेप की 6 वारदातें, इंसाफ का इंतजार

एक तरफ सरकार बेटियों को समान अधिकार दिलाने के हर संभव प्रयास में जुटी है तो वहीं, दूसरी तरफ शिवपुरी जिले के बदरवास थाने में हुई गैंगरेप की घटनाओं में यही बेटियां नेयायपालिका से मिलने वाले इंसाफ की आस लगाए बैठी हैं।

शिवपुरीAug 01, 2023 / 02:34 pm

Faiz

मध्य प्रदेश का एक इलाका ऐसा, जहां 7 महीनों में हुईं गैंगरेप की 6 वारदातें, इंसाफ का इंतजार

संजीव जाट की रिपोर्ट

एक तरफ बेटी पढ़ाओ-आगे बढ़ाओ, बेटे के साथ बेटी को भी समानता का दर्जा दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के ही शिवपुरी जिले के बदरवास थाने में पिछले 7 महीनों के भीतर गैंगरेप के 6 मामले दर्ज हुए हैं, जो समाज मे चिंता का विषय है। चूंकि, एक गैंगरेप की घटना से जिला शर्मसार हो जाता है, लेकिन शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में दिसंबर 2022 से गैंगरेप के प्रकरण दर्ज होने का सिलसिला शुरु हुआ जो अभी भी बदस्तूर जारी है।

पिछले 7 महीनों के दौरान गैंगरेप के 6 मामले जिले के सिर्फ एक बदरवास थाने में ही दर्ज हुए हैं। वहीं, चिंता की बात ये है कि, जिला, प्रदेश और देश में ऐसी कितनी वारदातें हुई होंगी। हालांकि, बदरवास पुलिस की तत्परता के चलते इन घटनाओं में लगभग सभी आरोपी जेल तो पहुंच गए हैं या इनमें से कुछ को जमानत भी मिल गई है। वहीं, एक मामला जो गुना जिले की सिटी कोतवाली में दर्ज था, उसमें आपसी सहमति के बाद एफआईआर कैंसिल भी हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल सवारी के बीच विवाद, भाजपा पार्षद ने श्रद्धालुओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mx6bb

कहा ओर कब हुए गैंगरेप के मामले

-पहली घटना- तारीख: 21/7/2023

घटना स्थल: बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी

घटनाक्रम: मंडी रोड पर रहने वाली 21 वर्षीय पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने 4 आरोपियों ने खेत में ले जाकर गैंगरैप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद चारों आरोपी जिनमें विक्रम किरार, हरिओम जाटव, अरबाज खान, छोटू चंदेल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। ये चारों आरोपी ग्राम बिजरोनी के ही रहने वाले हैं।


-दूसरी घटना- तारीख: 22/6/2023

घटनास्थल: ग्राम सड मार्ग

घटनाक्रम: 16 वर्षीय पीड़िता अपने प्रेमी के साथ बाइक से जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए नरेंद्र टुंडा यादव निवासी सढ़, देवेंद्र यादव निवासी सींगाखेड़ी ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने गैंगरेप समेत पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। फिलहाल, दोनों आरोपी जेल में हैं।


-तीसरी घटना: तारीख: 28/12/2022

घटनास्थल: गोपाल मौहल्ला

घटनाक्रम: पीड़िता के साथ बदरवास नगर के वार्ड 14 गोपाल मौहल्ला में आरोपी राहुल करन, दिनेश कुशवाह, राकेश कुमार समेत अन्य 7 के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ। सभी आरोपी बदरवास जेल में बंद होने के बाद जमानत पर हैं। मामला न्यायालय में विचारधीन है।


-चौथी घटना: तारीख: 29/12/2022

घटनास्थल: ग्राम कांठी

घटनाक्रम: 32 वर्षीय पीड़िता ने आरोपी खेरू धाकड़ पूर्व सरपंच और धर्मेंद्र धाकड़ के विरुद्ध गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कराया। मामला न्यायलय में विचारधीन है। हालांकि, दोनों आरोपी जमानत पर हैं।


-पांचवीं घटना: तारीख: 30/12/2022

घटनास्थल: ग्राम गढ़ का जंगल

घटनाक्रम: पीडि़ता ने 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया, जिसमें आरोपी बने लोगों मे तीन भाई पिता और चाचा शामिल हैं। आरोपी बने तीन भाई मनोज धाकड़, मुकेश धाकड़, रामकिशन धाकड़ और इनके पिता ठाकुरलाल और उनका भाई रामकृष्ण धाकड़ भी आरोपी हैं।


नोट- घटना क्रमांक चार एवं पांच दोनों चुनावी रंजिश को चलते मामले दर्ज कराए गए।


-छठी घटना: तारीख: 23 मार्च

घटनास्थल: गुना सिसोदिया कॉलोनी

घटनाक्रम: पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसके साथ इंदौर और गुना में गैंगरेप किया गया, जिसमे वरुण और तीन अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ। इसमें वरुण की ग्वलियर हाईकोर्ट में राजीनामा के बाद एफआईआर रद्द कर दी गई है। आरोपी दो बदरवास, एक अखाई और एक इंदौर का रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें- चमत्कार : माचिस के बिना ही दीपक जला लेते हैं 104 साल के ये बुजुर्ग संत, VIDEO, हनुमान के हैं परम भक्त


TI बोले- हमने लिया तत्काल एक्शन

संबंदित मामलों को लेकर बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि, हमारे द्वारा घटना की जानकारी के बाद तत्काल एक्शन लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा गया। कुछ आरोपी जेल में है और कुछ आरोपी जमानत पर बाहर हैं। उनका मामला न्यायालय में विचारधीन है।


घटनाओं पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एसडीओपी सेवानिवृत्त पीपी मुदगल का कहना है कि, आज समाज मे कुरीतियां और विकृति आई है। इसकी मुख्य वजह माता-पिता का अपनी संतान से संवाद खत्म होना तथा उनके सपनों को पूरा करने अपने से दूर पढ़ाई करने बाहर भेजना। इसके बाद उनकी देखरेख नहीं करते। इस बीच वो किस प्रकार के मित्रों के साथ जुड़ गए, उस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। वर्तमान में मोबाइल क्रांति ने भी युवा पीढ़ी को बिगाड़ा है, जिसके चलते आज ये मामले सामने आ रहे हैं। सरकारों द्वारा स्कूलों में अभियान के जरिए जागरुकता लाई जा रही है, लेकिन अकसर वो कागजों में ही सचालित है। इसलिए समाज में जाग्रति के साथ-साथ माता-पिता भी अपनी जिम्मेदारी समझें तो इस प्रकार के अपराधों में कमी आएगी।

Hindi News / Shivpuri / मध्य प्रदेश का एक इलाका ऐसा, जहां 7 महीनों में हुईं गैंगरेप की 6 वारदातें, इंसाफ का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.