शिवपुरी

सोशल मीडिया पर देखी ‘दुल्हनों की मंडी’ तो रूपए लेकर यूपी से पहुंच गया युवक,आगे हुआ ये..

MP NEWS: एमपी के एक शहर में लड़कियों की मंडी के वीडियो देखकर पैसे लेकर यूपी से आया युवक…एग्रीमेंट कर दुल्हन बनाकर ले जाना चाहता था साथ…।

शिवपुरीOct 15, 2024 / 08:45 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: सोशल मीडिया पर मिलने वाली हर जानकारी सही नहीं होती है। ये बात यूपी के एक लड़के को उस वक्त समझ में आई जब वो जेब में रूपयों की गड्डी और दिल में दुल्हन के अरमान लिए एमपी के एक शहर पहुंच गया। मामला शिवपुरी जिले का है जहां लड़कियों की मंडी लगने के वीडियो यूपी के लड़के ने सोशल मीडिया पर देखे थे और उन्हें सच मानकर दुल्हन लेने वो रूपए लेकर शिवपुरी पहुंचा था जानिए आगे क्या हुआ…

शिवपुरी में ढूंढ रहा था लड़कियों की मंडी

यूपी का एक लड़का शिवपुरी की सड़कों पर परेशान घूम रहा था। वो लड़कियों की मंडी का पता लोगों से पूछ रहा था लेकिन हर कोई उसे ऐसा कुछ न होने का जवाब देकर चलता कर दे रहे थे। परेशान युवक जब शहर के एक समाजसेवी को मिला तो समाजसेवी ने उसे बताया कि शिवपुरी शहर में ऐसा कुछ नहीं होता। तो युवक ने बताया कि उसका नाम सोनेलाल है जो बाराबंकी यूपी का रहने वाला है और उसकी शादी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर उसने ऐसे कई वीडियो देखे हैं जिनमें शिवपुरी में लड़कियों की मंडी लगती है तो वो पैसे लेकर यहां आया था।

यह भी पढ़ें

स्कूल वैन के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 5 बच्चों की जान बचाकर तोड़ा दम



निराश होकर लौटा वापस

सोनेलाल ने ये भी बताया कि उसने ऐसे वीडियो भी देखे हैं जिनमें वकील पैसे लेकर शिवपुरी में लड़कियों की मंडी की लड़की से शादी करा देते हैं। इसलिए वो एग्रीमेंट कर अपनी दुल्हन लेने आया था। उसने ये भी बताया कि उसके छोटे भाई की सगाई हो चुकी है इसलिए उसने सोचा कि अगर छोटे भाई की शादी हो गई तो फिर उसे कुंवारा ही रहना पड़ेगा इसलिए वो वीडियो देखकर शिवपुरी आया था। हालांकि समाजसेवी के समझाने के बाद सोनेलाल समझ गया कि सोशल मीडिया के जो वीडियो उसने देखे थे वो फेक थे और फिर निराश होकर वापस लौट गया।

यह भी पढ़ें

नहाते हुए बनाया वीडियो, बेटी की बात सुन माता-पिता के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन


Hindi News / Shivpuri / सोशल मीडिया पर देखी ‘दुल्हनों की मंडी’ तो रूपए लेकर यूपी से पहुंच गया युवक,आगे हुआ ये..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.