बताया जा रहा है कि, शहर की कुछ कॉलोनियों में जलभराव के बीच मगरमच्छों के घूमने से लोगों में दहशत का माहौल है। इसके कुछ वीडियोंज भी सामने आए, जो यकीनन बेहद हैरान कर देने वाले हैं। वीडियो में साफ तौर पर नजर आया कि, विशाल मगरमच्छ किस तरह घरों के बाहर टहल रहे हैं और लोग घरों के किड़कियों और छतों पर खड़े हैं। हालांकि, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नेशनल पार्क की टीम ने तीन अलग अलग इलाकों से विशाल मगरमच्छों का रेस्क्यू किया है। हालांकि, अब भी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। लोगों में दहशत है कि, जब शहर के अलग अलग इलाकों से तीन मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं तो संभव है कि, और भी जगहों पर मगरमच्छ हों। ऐसे में लोग डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- खूबसूरत किन्नर से दो लोगों को हुआ प्यार, फिर पहले आशिक ने दूसरे को दी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत
देहशत में कॉलोनीवासी
शहर के पुराने बस स्टैंड के पास कॉलोनी में एक 12 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। संभवत यह मगरमच्छ पास से निकले नाले में से निकल कर आया होगा। रातभर हुई बारिश से कॉलोनीवासी ऐसे ही परेशानियों के दौर से गुजर रहे थे। घर के बाहर मगरमच्छ निकलने से रहवासियों में दहशत व्याप्त है।
शहर के नालों ने मचाई तबाही
आपको बता दें कि, सनिवार देर शाम से शहर में हुई तेज बारिश जहां रातभर जारी रही, जिसके चलते शहर के नाले उफान पर आ गए, जिससे कई घरों में पानी भर गया। शिवपुरी शहर की निचली बस्तियों में घरों में घुसे पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश की तबाही का आलम ये कि नबाव साहब रोड के इलाकों में बहने वाला नाला चार पहिया वाहन को अपने साथ बहा ले गया। इसके अतिरिक्त सैकड़ों दो पहिया वाहन भी शहर के उफान मारते नालों और जल भराव की चपेट में आ गए।
ये इलाके रातभर की बारिश में हुए जलमग्न
शिवपुरी शहर में भारी बारिश के चलते शहर के सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने, होटल आइस पैलेस के पास, शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। इसके अतिरिक्त शहर के जिन क्षेत्रों से होकर नाले गुजरे हैं उन सभी स्थानों पर रहने वाले घरों में पानी भरा है, जिसके कारण लोगों को भारी माली नुकसान हुआ है। इधर, रहवासी प्रशासन पर काम में लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि, समय पर नालों की सफाई और कॉलोनियों में पानी की निकासी की व्यवस्था की होती तो आज आज आमजन को इतने भारी नुकसान का सामना न करना पड़ता। शहरवासियों ने दोषियों के खिलाफ कारर्वाई की मांग की है।