शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना इलाके के हाइवे सिथत ग्राम अटलपुर पर विगत दो दिन पहले बाइक के आगे गाय आ जाने से अनियत्रित हुई तो गाड़ी पर सवार गुना के रहने वाले परिवार की दो वर्षीय बालिका सनम और उसकी 6 माह की गर्भवती मां राजाबेटी और पिता चीनू को उपचार के लिए बदरवास अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर अमलेश गौतम ने लापरवाही बरतते हुए मृतिका बच्ची का बिना पोस्टमार्टम किए शव परिजन को सपुर्द कर दिया था। साथ ही, हादसे में घायल माता – पिता को 108 से गुना जिला अस्पताल रैफर कर दिया था। साथ ही, मामले की तहरीर बदरवास पुलिस को भी नहीं दी। उक्त पूरे मामले को पत्रिका द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जिला स्वास्थ अधिकारी पवन जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रिका के खबर के संदर्भ में जबाब मांगा है। इस संबंध में भोपाल आयुक्त स्वास्थ और कलेक्टर को कार्यवाह हेतु पत्र भी लिखा है।
पत्रिका संवाददाता से बातचीत के आधार पर एक्शन
जिला स्वास्थ्य अधिकारी पवन जैन ने बदरवास अस्पताल के डॉ अमलेश गौतम को दिये नोटिस के माध्यम से पदस्थापना चिकित्सा अधिकारी के पद पर इस आशय के साथ की गई थी कि, आप अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन समुचित प्रकार से करेंगे। लेकिन, आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार अनुसार, हाईवे पर बाइक फिसलने से बालिका की मृत्यु हुई और गर्भवती महिला घायल हो गई। आपके द्वारा मृत बालिका का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। साथ ही, थाना बदरवास को सूचना दिये बिना घायल गर्भवती महिला को उनके निवास जिला गुना भेज दिया। जो आपकी लापरवाही प्रदर्शित करता है। समाचार पत्र के संवाददाता से सीधी बात के दौरान आपने स्वीकार किया कि, मामला गंभीर है और आपसे गलती हुई है। ऐसे में आपके खिलाफ क्यों न अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, इस पर अपना स्पष्टीकरण पत्र 3 दिवस के अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में अपने नियंत्रणकर्ता अधिकारी के माध्यम से भिजवाएं। अन्यथा ये माना जाएगा कि, आपको अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है और आपके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके पूरे जिम्मेदार आप ही होंगे।
यह भी पढ़ें- PM आवास में घोटाला : हितग्राहियों की शिकायत पर जांच कर रहे अधिकारी भी दंग, जिम्मेदारों पर गिरी गाज
क्या कहते है अधिकारी ?
शिवपुरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी पवन जैन का कहना है कि, मेरे सज्ञान में पत्रिका में दी गई खबर के बाद सज्ञान में आया तो तत्काल डॉक्टर अमलेश गौतम और समन्वय 108 को नोटिस के माध्यम से जबाब मांगा है। कार्यवाही की प्रतिलिपि आयुक्त स्वास्थ भोपाल एवं जिला कलेक्टर को भी भेज दी गई है।
बदरवास के लिए तैनात दो 108 एंबुलेंस के ये हैं हाल, देखें वीडियो