छात्रा की तलाश में जुटे परिजन को जब उसे ढूंढते समय जैन कॉलोनी में उसका बैग पड़ा मिला, जिसकी तलाशी के दौरान परिजन को बैग से वही धमकी भरी चिट्ठी भी मिली। चिट्ठी पढ़कर घर वालों के साथ साथ पुलिस भी दंग रह गई थी। पुलिस ने चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की और उसी के आधार पर छात्रा को तलाश करना शुरु किया तो छात्रा पुलिस को गुना बायपास पर बैठी मिल गई। इसके बाद पुलिस उसे बदरवास लाई, जहां उसके बयान दर्ज कराकर परिजन को सौंप दिया।
क्या है मामला?
बदरवास कस्बे की निवासी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा शनिवार सुबह स्कूल के निकली और दोपहर को तय समय तक घर नहीं लौटी। परिवार ने जब स्कूल से पूछा तो पता लगा छात्रा स्कूल ही नहीं पहुंची। इसके बाद घर वालों ने गहनता से आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश शुरु की तो पता चला कि छात्रा का स्कूल बैग शहर के वार्ड नंबर- 5 जैन कॉलोनी में कुएं के पास से मिला। घर वालों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें रखीं किताबों के बीच एक धमकी भरी चिट्ठी रखी मिली। चिट्ठी में लिखा था- ‘अभी तो लड़की को उठाया है, इसका पीछा किया तो उसके भाई को भी उठा लेंगे। धमकी भरी इस चिट्ठी को पढ़कर परिवार के साथ साथ पुलिस के भी होश उड़ गए। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने तत्काल चिट्ठी पर लिखे फोन नंबर को ट्रेस किया। इसके बाद बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान और उनकी टीम जब गुना पहुंची तो बायपास पर छात्रा बैठी हुई मिली। यह भी पढ़ें- 9वीं की छात्रा ने धारदार हथियार से खुद का गला गोदा, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज घटना, मनचले से थी परेशान