23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 घंटे में 50 मिमी बारिश ने बिगाड़े हालात

सतनबाड़ा व सकलपुर जलमग्न, स्कूल, छात्रावास व घरों में भरा पानी

2 min read
Google source verification
36 घंटे में 50 मिमी बारिश ने बिगाड़े हालात

36 घंटे में 50 मिमी बारिश ने बिगाड़े हालात

शिवपुरी/सतनबाड़ा. शहर सहित आसपास के क्षेत्र में बीती रात 3 बजे से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। शिवपुरी शहर सहित सतनबाड़ा व सकलपुर गांव में घरों सहित स्कूल, पंचायत भवन व छात्रावास में पानी भर जाने से छात्राएं पानी में फंस गईं। वहीं नरवर रोड पर पटी घाटी के पास पेड़ सडक़ पर गिर जाने से आवागमन ठप हो गया। शिवपुरी शहर में स्थित गुप्तेश्वर मंदिर भी जलमग्र हो गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि गुरुवार की अलसुबह के बाद दोपहर से फिर शुरू हुआ बारिश का क्रम देर शाम तक जारी रहने से स्थिति और भी अधिक बिगडऩे की आशंका है। गुरुवार को जिले में लगभग 50 मिमी बारिश होने से शहर सहित सतनबाड़ा क्षेत्र में भी हालात खराब हो गए।

सतनबाड़ा में कुछ ऐसे बिगड़े हालात
सतनबाड़ा-नरवर रोड पर हाइवे से आधा किमी दूर स्थित पुलिया सकरी होने से जलनिकासी न होने की वजह से जंगल एरिया से आने वाला पानी वहां आसपास रिहायशी इलाकों में भर गया। सकलपुर में जलभराव हो जाने से यहां रहने वाले डालचंद धाकड़ के घर में इतना पानी भर गया कि उसमें रहने वाले परिवार के सदस्यों को रस्सी डालकर बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। वहीं सतनबाड़ा छात्रावास में जलभराव हो जाने से पानी में फंसी 15 छात्राओं ने छत पर बने दुमदुमा में खड़े होकर पानी से बचाव किया। सतनबाड़ा व सकलपुर के घरों में पानी भर जाने एवं खेतों में जलभराव होने से फसलों को भी नुकसान हुआ है। जनपद सदस्य जीतू गुर्जर व सचिव गोपाल गुर्जर के अलावा पटवारी व तहसीलदार ने नुकसान का आंकलन किया है।

शहर में कुछ ऐसे बिगड़े हालात
बारिश के चलते शहर के नाले पूरे दिन उफन कर चलते रहे। राजेश्वरी मंदिर के पास स्थित गुप्तेश्वर मंदिर जलमग्र हो गया। चूंकि उसके पास से ही नाला निकला है, इसलिए नाले में आए उफान के चलते पानी आसपास भर गया। शहर के ठंडी सडक़ व महावीर नगर, संजय कॉलोनी व तलैया मौहल्ला सहित शहर की कई निचली बस्तियों में जलभराव हो जाने से हालात बिगड़ गए। लोगों के घरों में जलभराव हो जाने से कई परिवारों की परेशानी बढ़ गई।

बारिश का आंकड़ा हजार के पार
शिवपुरी में बीती रात 3 बजे से शुरू हुआ बारिश का क्रम सुबह 8 बजे तक जारी रहा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कुछ देर के लिए पानी रुका, तथा उसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। अपरान्ह 3 बजे के बाद से बारिश का जो दौर शुरू हुआ तो शाम 4 बजे के बाद झमाझम बारिश होती रही। गुरुवार को हुई बारिश से जिले में औसत सामान्य बारिश का आंकड़ा 1 हजार मिमी से अधिक पहुंच गया।

शहर से निकाला जाएगा हैवी ट्रैफिक
ङ्क्षसहनिवास के पास तालाब का पानी फोरलेन बायपास पर आ जाने तथा ट्रेफिक डायवर्ट किए जाने के बाद भी वहां खतरा कम नहीं हुआ है। कलेक्टर अक्षय कुमार ङ्क्षसह व एसपी राजेश ङ्क्षसह चंदेल ने देर शाम मौके पर स्थिति देखने के बाद यह निर्णय लिया कि रात 10 बजे के बाद आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग का ट्रैफिक शहर से निकले पुराने बायपास से होकर निकाला जाएगा। यह ट्रेफिक ग्वालियर नाका, पोहरी नाका से होते हुए गुना नाके से होकर हाईवे पर पहुंचेगा