तापमान में गिरावट आने की संभावना
राज्य में अगले चार-पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। हालांकि, शनिवार को शिमला में बादल छाए रहे। बिलासपुर में घना कोहरा रहा तो सुंदरनगर व मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा। ताबो में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री रहा तो ऊना में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बिलासपुर जिले में ठंड के साथ ही धुंध
उधर, बिलासपुर जिले में ठंड के साथ ही धुंध पड़नी शुरू हो गई है। धुंध के कारण राजमार्ग और अन्य सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष योजना तैयार की है। पुलिस ने फोरलेन पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को सतर्क रहने और फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है ।
बैरिकेड लगाकर करेंगे वनवे
जिले की प्रवेश सीमा गरामोड़ा और अंतिम सीमा बलोह में पुलिस की टीम बैरिकेड लगाकर इसे दोनों जगह वनवे करेगी, जिससे तेज रफ्तार से अगर कोई गाड़ी आ भी रही है तो उसकी रफ्तार वहां थम जाए। धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है। डॉक्टरों ने इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
गति रखें धीमी
उधर, डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने कहा कि धुंध में दृश्यता कम हो जाती है, इसलिए गति धीमी रखें। हेडलाइट्स का उपयोग करें, लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें, फॉग लाइट्स का भी उपयोग करें। सड़क पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें, सामने चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें। हॉर्न का उपयोग सीमित रखें, क्योंकि यह भ्रमित कर सकता है। वाहन चालकों को सचेत करने के लिए हल्के से हॉर्न बजा सकते हैं।
ये बरतें सावधानी
विंडशील्ड, मिरर को साफ रखें। इमरजेंसी लाइट्स चालू रखें, खतरनाक मोड़, चौराहों पर सतर्कता खासकर मोड़, क्रॉसिंग, चौराहों पर अत्यधिक सतर्कता बरतें। अगर सड़क पर ब्रेक लगानी हो तो पहले इंडिगेटर दें, बोट चालक भी झील के किनारे बोट खड़ा करते समय, झील में बोट उतारते हुए सतर्क रहें।
देशभर में ये हाल
राष्ट्रीय राजधानी, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत में बहुत खराब हवा के चलते सांसों पर संकट बना हुआ है। दिल्ली में शनिवार को भी धुंध की मोटी चादर छाई रही। धीमी और नम हवा के चलते स्थिति फिलहाल सुधरती नजर नहीं आ रही है। राजधानी के कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। लगातार नौवें दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है।
दिल्ली समेत पांच शहरों में हवा खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश खासकर उत्तर भारत में दिल्ली समेत पांच शहरों में हवा बहुत खराब है। इन जगहों पर शनिवार शाम चार बजे एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया। इनमें दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित रहा, जहां औसत एक्यूआई 352 दर्ज हुआ।
अन्य राज्य-एक नजर
हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 344, चंडीगढ़ में 332, हरियाणा के बहादुरगढ़ में 305 और मध्य प्रदेश के मंडीदीप में एक्यूआई 343 दर्ज किया गया। दिल्ली के बवाना में एक्यूआई 405 दर्ज किया गया। एक दिन पहले की तुलना में स्थिति कुछ बेहतर है, क्योंकि शुक्रवार को 12 जगहों पर एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया था, जबकि दिल्ली में यह 382 था।