श्योपुर

Vijaypur BY Election: कई बूथों पर मतदाता निराश, भाजपा पर लगाया आरोप- ‘वोट नहीं डालने दे रहे’

BY Election MP: विजयपुर और बुदनी में उप चुनाव जारी है, मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन विजयपुर में मतदाता परेशान और हताश नजर आ रहे हैं उनका आरोप है कि भाजपा के लोग उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं, तो मतदाता के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है

श्योपुरNov 13, 2024 / 04:11 pm

Sanjana Kumar

Vijaypur BY Election: विजयपुर और बुदनी में मतदान जारी हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग के दौरान जहां मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं विजयपुर से बड़ी खबर आ रही है कि यहां मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इन मतदाताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता उन्हें वोटिंग नहीं करने दे रहे हैं। यहां देखें लाइव अपडेट्स…
3.09 बजे

सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला, बोले पहले अस्पताल जा रहा फिर करूंगा शिकायत

विजयपुर थाना क्षेत्र के दोर्द गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी पर 50 से 60 लोगों ने हमला कर दिया। बता दें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट फर्जी वोटिंग की शिकायत के बाद जांच करने मौके पर पहुंचे थे। यतेंद्र छारी का कहना कि, हंगामे की शिकायत पर मैं जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचा तो 50 से 100 लोगों ने घेरकर हमला कर दिया। सभी लोग रावत समाज के थे। मैं पहले विजयपुर अस्पताल जा रहा हूं, बाद में थाने में शिकायत करूंगा।
3 बजे तक

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान

महिला वोट- 67.35 फीसदी
पुरुष वोट – 66.69 फीसदी

2.45 बजे

वीडी शर्मा सड़क पर धरने पर बैठे, बोले कांग्रेस पर हो कार्रवाई

जीतू पटवारी के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी श्योपुर पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने बांसरैया गांव में रोक लिया। वे समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वीडी शर्मा का कहना है कि विजयपुर में कांग्रेस ने आदिवासी वोटर को प्रभावित करने के लिए हिंसा का सहारा लिया। उन पर कार्रवाई होना चाहिए।

1.40 बजे

वीडी शर्मा का वार, बोले- हार के डर से कांग्रेस में बौखलाहट


विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि ‘कांग्रेस पार्टी ने विजयपुर उपचुनाव में हार की बौखलाहट से जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई-बहनों को दबाव की राजनीति करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गुंडीज्म किया है। मैं उसका जबाव देने आया हूं।’ वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, कांग्रेस की दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस हार के डर के कारण झूठ और दबाव की राजनीति करती है। इनके गुंडीज्म का जबाव जनता तो दे रही है, बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता भी तैयार है।
1 बजे तक

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव

54.86 प्रतिशत मतदान हुआ

महिला वोट- 55.04
पुरुष – 54.70

12.45 बजे

श्योपुर बारां बॉर्डर पर जीतू पटवारी को रोका


इंदौर से श्योपुर आ रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को पुलिस ने श्योपुर बारां बॉर्डर पर कुहांजापुर पर रोक लिया। दरअसल पटवारी श्योपुर जिला मुख्यालय पर आ रहे थे, लेकिन उन्हें श्योपुर से 30 किमी पहले मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर ही रोक लिया है।
9.55 बजे

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर वोटर्स प्रदर्शन पर उतर आए हैं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। वोटर्स ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए बूथ कैप्चरिंग के आरोप भी लगाते हुए श्योपुर-मुरैना में चक्का जाम कर दिया है। इन सभी मतदाताओं का आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं और आदिवासियों को वोट नहीं डालने दे रहे।

जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा-लोकतंत्र और संविधान का अपमान

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा है… बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गुंडे विजयपुर के ग्राम कोटका पोलिंग बूथ के सामने बंदूक और हथियार के साथ बैठकर आदिवासी भाइयों और बहनों को वोट डालने से रोक रहे हैं, और पूरा प्रशासन मौन रहकर इस शर्मनाक घटनाक्रम का गवाह बन रहा है।

कांग्रेस ने पूछा चुनाव करवाते ही क्यों है?

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने भी X पर पूछा है कि यदि गुंडों के बल पर ही चुनाव जीतना है तो फिर चुनाव करवाते ही क्यों हैं?

9.50 बजे

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत भी पुलिस कस्टडी में। पुलिस की निगरानी में ही डाला वोट।

9.19 बजे

विजयपुर विधानसभा के खाड़ी गांव में कुछ मतदाताओं का आरोप है कि रावत समाज के सदस्य उन्हें वोट नहीं करने दे रहे। उन्होंने कहा कि रावत समाज के लोग बूथ पर कब्जा करके बैठ गए हैं। अवैध हथियार दिखाकर वोट डालने से रोक रहे हैं। हमारी पर्ची भी फाड़ दी।
9.15 बजे

विजयपुर से फिर बड़ा मामला सामने आया है यहां बिजली विभाग के कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को वोट देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। कर्मचारी गढ़ी गांव का रहने वाला अनिल जाटव है। अनिल का कहना है कि ‘मैंने पैसे लेकर वोट देने से इनकार किया तो, राम रावत ने मुझे पत्थर से मारा। जो मेरे सिर पर लगा। बता दें कि अनिल के सिर पर चोट लगने से खून भी बह रहा था।

यहां देखें लाइव अपडेट: बुदनी-विजयपुर उपचुनाव मतदान, यहां देखें Live Update
ये भी पढ़ें: BY Election MP: कांग्रेस ने पूछा चुनाव करवाते ही क्यों हैं? पटवारी बोले- लोकतंत्र और संविधान का अपमान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sheopur / Vijaypur BY Election: कई बूथों पर मतदाता निराश, भाजपा पर लगाया आरोप- ‘वोट नहीं डालने दे रहे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.