यही वजह है कि दोनों दल संबंधित जाति के वोट बैंक को साधने के लिए उसी जाति के नेताओं को मैदान में उतार रही है, ताकि जातिगत मतदाताओं को रिझाया जा सके। भाजपा की ओर से स्वयं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बागडोर संभाली हुई है, वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी मोर्चा संभाले हुए हैं।
mp by election result 2024: बुधनी और विजयपुर में मतदान, 23 नवंबर को आएगा रिजल्ट
राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार विजयपुर विधानसभा (vijaypur vidhansabha election) में लगभग 60 हजार आदिवासी मतदाता हैं। जबकि जाटव 32 हजार, कुशवाह 26 हजार, रावत 17 हजार, ब्राह्मण, गुर्जर, मारवाडी और धाकड़ 15-15 हजार, वैश्य, यादव 8-8 हजार, मुस्लिम 5 हजार, राठोर, नाई, मोगिया, बघेले 4-4 हजार, क्षत्रिय, भोई, प्रजापति, मल्लाह 3-3 हजार के आसपास हैं। वहीं 1 से 3 हजार की संख्या में अन्य जातियों के भी मतदाता बताए गए हैं।
राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार विजयपुर विधानसभा (vijaypur vidhansabha election) में लगभग 60 हजार आदिवासी मतदाता हैं। जबकि जाटव 32 हजार, कुशवाह 26 हजार, रावत 17 हजार, ब्राह्मण, गुर्जर, मारवाडी और धाकड़ 15-15 हजार, वैश्य, यादव 8-8 हजार, मुस्लिम 5 हजार, राठोर, नाई, मोगिया, बघेले 4-4 हजार, क्षत्रिय, भोई, प्रजापति, मल्लाह 3-3 हजार के आसपास हैं। वहीं 1 से 3 हजार की संख्या में अन्य जातियों के भी मतदाता बताए गए हैं।
कुशवाह-धाकड़ समाजों की अहम भूमिका
इस बार के विधानसभा चुनाव में विजयपुर में कुशवाह समाज (kushwah) और धाकड़ (dhakad) समाजों की मुख्य भूमिका है। दोनों ही जातियों के उम्मीदवार इस बार मैदान में नहीं है, लिहाजा भाजपा और कांग्रेस इन्हें अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। यही वजह है कि लगभग 15 हजार धाकड़ वोट साधने के लिए बुधवार को भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की न केवल सभा कराई, बल्कि समाज के साथ बैठक भी कराई। वहीं लगभग 26 हजार कुशवाह वोटों पर सेंधमारी करने के लिए भाजपा जहां ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह और पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह से जनसंपर्क करा चुकी है, वहीं कांग्रेस सबलगढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह और अन्य नेताओं को सक्रिय किए हुए है।
इन जातियों पर भी नजर
रावत (rawat): क्षेत्र में लगभग 17 हजार रावत समाज के मतदाता हैं। इसमें भाजपा की ओर से इसी समाज के रामनिवास रावत प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस ने श्योपुर विधायक बाबू जंडेल और अन्य समाज के नेताओं को लगाया हुआ है। ब्राह्मण (brahmin): क्षेत्र में लगभग 17 हजार मतदाता ब्राह्मण समाज के हैं। यही वजह है कि भाजपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेता सक्रिय हैं तो कांग्रेस से उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे व अन्य नेता सक्रिय हैं।
गुर्जर (gurjar): क्षेत्र में लगभग 15 हजार मतदाता गुर्जर-मारवाड़ी समाज से हैं। जिसके लिए भाजपा ने कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को लगातार सक्रिय किया हुआ है, वहीं कांग्रेस राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभा करा रही है।