विजयपुर विधानसभा के उप चुनाव में सुबह 10 बजे तक 35 फीसदी से अधिक तदान होने की सूचना मिली है। हालांकि, तेजी से चल रहे मतदान के बीच छुटपुट झड़पों की खबरें भी यहां लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि, बिजयपुर के चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी आमने सामने हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच देखने को मिल रहा है। मतदान शुरू होने के 1 घंटे के भीतर ही पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पकड़कर नजरबंद कर लिया था। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इसपर विरोध जताने के बाद करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजरबंद कर लिया है। माना जा रहा है कि स्थितियों को सामान्य बनाए रखने के लिए दोनों प्रत्याशियों को मतदान समाप्त होने तक कस्टडी में रखा है
रावत समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता को पीटा
इधर, मतदान के दौरान फायरिंग की सूचना भी मिली है। हालांकि, पुलिस ने उसे अफवाह बताया है। अंधूपुरा गांव में मतदान से रोकने पर शाक्य समाज के लोगों ने हंगामा किया। कांग्रेस नेता श्रीपति शाक्य की रावत समाज के लोगों ने मारपीट कर दी। श्रीपति शाक्य उनकी बेटी और पुत्रबधू को बिना मतदान के लौटना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के पैतृक गांव सुनवई के पोलिंग बूथ पर महिला के साथ वोट डालने रहे युवक को सुरक्षाकर्मी ने रोक दिया, विवाद हुआ, इसके सशस्त्र सेना के जवान ने रामदास रावत नाम के युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे हंगामा हो गया। यह भी पढ़ें- Vijaypur By Election 2024 : कांग्रेस कैंडिडेट के बाद भाजपा प्रत्याशी को भी पुलिस ने कस्टडी में लिया, जाने कारण