श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में पहली बार हो रहा उपचुनाव पूरी तरह सियासी अखाड़ा नजर आ रहा है। स्थिति ये है कि ये चुनाव अब केवल उपचुनाव नजर नहीं आ रहा, बल्कि ये भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनकर खड़ा हुआ है। यही वजह है कि दोनों ही दलों के बड़े नेताओं ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और कई बड़े नेता, मंत्री, विधायक तो क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए हैं।
इसी के तहत भाजपा की गाड़ी की ड्रायविंग सीट पर स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नजर आ रहे हैं तो कांग्रेस के खेमे की कमान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के हाथ नजर आती है। इसके साथ ही भाजपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व सीएम शिवराज सिंह मैदान में दस्तक दे चुके हैं तो कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सरीखे नेता आ चुके हैं। ऐसे में इस चुनाव के माध्यम से कई नेताओं की साख भी दांव पर नजर आ रही है।
भाजपा के मंत्री व विधायकों का जमावड़ा
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (dr mohan yadav) भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मैदान में है। डॉ. यादव चुनाव की घोषणा होने के बाद से अब तक वे 3 बार आ चुके हैं और 5 कार्यक्रम कर चुके हैं। इनमें 24 अक्टूबर को विजयपुर में नामांकन रैली में, 2 नवंबर को गोरस में गोवर्धन पूजा में और 7 नवंबर को अगरा, गसवानी और कराहल में आ चुके हैं। कराहल में तो बीती रात उन्होंने रोड शो के बाद विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी की। यानि पिछले 4 माह में 7 बार सीएम विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आ चुके हैं। विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव की घोषणा के बाद से क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन रैली में विजयपुर, 2 नवंबर को सीएम के साथ गोवर्धन पूजा में गोरस आए। उसके बाद वे गत 3 नवंबर से क्षेत्र के गोरस मंडल, वीरपुर मंडल, कराहल मंडल के विभिन्न गांवों में लगातार नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी कर रहे हैं।
शिवराज सिंह और वीडी शर्मा (shivraj singh chauhan and vd sharma) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह धाकड़ समाज के वोटों को साधने के लिए 6 नवंबर को विजयपुर में सभा कर चुके हैं लोगों के साथ बैठक की। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा गत 24 अक्टूबर को नामांकन रैली और आमसभा में शामिल होने के बाद वे 6 नवंबर को फिर विजयपुर आए और 7 को सीएम के साथ अगरा, गसवानी और कराहल के कार्यक्रमों में भागीदारी की।
भाजपा के ये नेता भी सक्रिय उपचुनाव की घोषणा के बाद से भाजपा की ओर से सांसद भारत सिंह कुशवाह, सांसद शिवमंगल सिंह, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री निर्मला भूरिया, मंत्री संपतिया उइके, मंत्री एदल ङ्क्षसह कंसाना सहित अन्य मंत्री और पदाधिकारी आ चुके हैं।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायकों ने डाला डेरा
प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari) कांग्रेस की ओर से प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने क्षेत्र में स्वयं ने मोर्चा संभाला हुआ है। चुनाव की घोषणा होने के बाद 15 और 16 अक्टूबर को उन्होंने कराहल, वीरपुर और विजयपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और फिर 25 अक्टूबर को नामांकन रैली में विजयपुर में आए। इसके बाद 30 अक्टूबर को उन्होंने वीरपुर, रघुनाथपुर और कराहल में नुक्कड़ सभाएं की और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, साथ ही रात्रि विश्राम भी कराहल में किया। वहीं 7 नवंबर को गोरस में आमसभा की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) राज्यसभा सांसद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस की ओर से गत 25 अक्टूबर को नामांकन रैली में विजयपुर आए और सभा को संबोधित किया। उसके बाद 3 नवंबर को उन्होंने विजयपुर क्षेत्र के ही कराहल, बगरवां सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। वहीं राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह तो घोषणा के बाद से ही क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं।
सचिन पायलट और उमंग सिंघार (sachin pailot and umang singhar) कांग्रेस की ओर से राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मैदान में आ चुके हैं। यही वजह है कि क्षेत्र में गुर्जर वोटों को साधने के लिए सचिन पायलट ने जहां 7 को गोरस में चुनावी सभा की। जबकि आदिवासी वोटों को साधने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 8 नवंबर को कराहल पहुंचे और नुक्कड़ सभाएं संबोधित की।
कांग्रेस के ये नेता भी सक्रिय उपचुनाव की घोषणा के बाद से कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, फूल सिंह बरैया, बैजनाथ कुशवाह सहित अन्य नेता शामिल है।