केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए विजयपुर पहुंचे थे। मंडी प्रांगण में हो रही सभा को संबोधित करने से पहले तो शिवराज सिंह चौहान ने पहले अपने पुराने अंदाज में जनता का अभिवादन किया और फिर किसानों को बड़ी सौगात दी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। फसल को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदकर खेती को लाभ का धंधा बनाने का काम किया जा रहा। किसान भाइयों को जहां फसल का ज्यादा दाम मिले, वहां वे मंडी में जाकर बेच सकते हैं। उनके मंडी में आने-जाने का खर्च सरकार उठाएगी।
यह भी पढ़ें
Local Holiday: जबलपुर-बैतूल के बाद इस जिले में भी 12 नवंबर की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल
सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सौगात दी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस फुस्सी बम है, हिमाचल और कर्नाटक में उनकी गारंटियां फेल हो गईं। कांग्रेस की सरकार इतने समय तक रही, लेकिन बहनों के खाते में कभी एक रुपया नहीं डाला। भाजपा सरकार द्वारा बहनों के खाते में हर महीने 1250 रुपये डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को जिताने की अपील भी जनता से की।