श्योपुर

तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर

भारी बारिश से डैमों में पानी की जमकर आवक हो रही है, यही कारण है कि अचानक तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के गेट खोलने पड़ गए, लेकिन इस कारण पार्वती नदी का जल स्तर बढऩे के कारण श्योपुर कोटा रूट बंद हो गया है.

श्योपुरOct 09, 2022 / 01:31 pm

Subodh Tripathi

तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर

श्योपुर. मध्यप्रदेश में भारी बारिश से डैमों में पानी की जमकर आवक हो रही है, यही कारण है कि अचानक तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के गेट खोलने पड़ गए, लेकिन इस कारण पार्वती नदी का जल स्तर बढऩे के कारण श्योपुर कोटा रूट बंद हो गया है, इस कारण वाहन चालकों व आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शिवपुरी : सिंध नदी में जल स्तर बढऩे के कारण डैम के दो गेट खोलकर 409 क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। पिछले 24 घंटे में जिले में औसतन 92 मिमी बारिश हुई, जिससे शहर सहित अंचल में हालात बिगड़ गए।

श्योपुर: जिले में बीते 24 घंटे में 71 मिमी बारिश हुई है। पार्वती नदी का जलस्तर बढऩे से श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हो गया, वहीं विजयपुर क्षेत्र में नदी-नालों के उफान से विजयपुर-टेंटरा मार्ग पर कई जगह आवागमन बाधित हो गया।

मुरैना: जिले में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश जारी है। शनिवार को मुरैना शहर में दिनभर में 57.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

दतिया: शनिवार की सुबह तक केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान पर शहर में 41.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भिण्ड में 44 मिमी, अटेर में 65 मिमी, मेहगांव में 50 मिमी, गोहद में 52 मिमी, लहार में 12 मिमी, रौन में 96 मिमी, मिहोना में 90 मिमी, मौ में 11.5 मिमी, गोरमी में 53 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज ने मांडू में गुजारी रात, घूमकर बोले-विकास का बनाओ प्रस्ताव

मानसून की विदाई के बाद अब बारिश की झड़ी लग गई है। इसके चलते पिछले चार दिनों में बारिश का आंकड़ा 68.3 एमएम हो चुका है। शनिवार की शाम 7 बजे से 8.30 बजे तक झमाझम बारिश के चलते 33.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इससे दिन में भी लोगों को पंखे में ही हल्की सी ठंडक का अहसास होता रहा। शहर के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ अच्छी बारिश भी देखने को मिली। दिन भर रिमझिम के बाद शाम को भी अच्छी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है।

Hindi News / Sheopur / तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.