scriptनोनपुरा घाटी के नीचे हाइवे पर दिखा बाघ! | Tiger showing on the highway under the river Nonpura | Patrika News
श्योपुर

नोनपुरा घाटी के नीचे हाइवे पर दिखा बाघ!

राहगीरों द्वारा फोटो लेने के दावे के साथ दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो ,कूनो डीएफओ बोले-हमने जांच कराई लेकिन कोई लोकेशन नहीं मिली, फिर भी पेट्रोलिंग करा रहे

श्योपुरJan 13, 2019 / 08:54 pm

jay singh gurjar

sheopur

नोनपुरा घाटी के नीचे हाइवे पर दिखा बाघ!


श्योपुर,
कूनो और सामान्य वनमंडल के बीच से गुजर रहे श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर बीती रात्रि को नोनपुरा घाटी पर एक बाघ हाइवे पार करता दिखा। हालांकि वन विभाग के अफसरों ने इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की, लेकिन कराहल के कुछ लोगों ने हाइवे से गुजरते समय गाड़ी में से ही बाघ का फोटो लेने के दावे किए, जो दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।
रविवार की सुबह से ही वाट्सएप पर बाघ का एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें बाघ रात में सड़क पर पार करते हुए नजर आ रहा है। इस फोटो को लेकर कराहल के युवक सोनू पिपरोनिया ने दावा किया 11 जनवरी की रात्रि को नोनपुरा घाटी की नीचे टाइगर दिखा, जिसका हमने गाड़ी में से ही फोटो लिया। रविवार को जब फोटो के संबंध में कूनो डीएफओ ब्रिजेंद्र श्रीवास्तव को जानकारी मिली तो उन्होंने टीम भेजी और जांच कराई, लेकिन न तो बाघ की कोई लोकेशन मिली और न ही पगमार्क मिले। हालांकि कूनो नेशनल पार्क में एक टाइगर मौजूद है, जेा आठ साल पूर्व रणथंभौर नेशनल पार्क से आया था और यही रह रहा है, लेकिन ये टाइगर वही है या फोटो फेक है, इसकी जांच में कूनो का अमला जुटा हुआ है।
वर्जन
नोनपुरा घाटी के नीचे बाघ दिखने की जो फोटो बताई जा रही है, उसके संंबंध में हमने तत्काल टीम भेजी, लेकिन कोई लोकेशन नहीं मिली। फिर भी हमने दोनों रेंजों से पेट्रोलिंग करा रहे हैं। पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
ब्रिजेंद्र श्रीवास्तव
डीएफओ, कूनो नेशनल पार्क श्योपुर

Hindi News / Sheopur / नोनपुरा घाटी के नीचे हाइवे पर दिखा बाघ!

ट्रेंडिंग वीडियो