श्योपुर

कलेक्टर ने किया दूध वाले का फोटो शूट, कारण कर देगा हैरान

श्योपुर में कलेक्टर ने दूध वाले के फोटो शूट किए। अगर आप भी यह जानकर हैरान हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये फोटो आपकी हैरानी को शांत जरूर कर देंगे…

श्योपुरJul 26, 2023 / 11:09 am

Sanjana Kumar

जीहां, और आपके हैरान मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि कलेक्टर ने दूध वाले के फोटो शूट कैसे कर लिए। लेकिन यह कोई कॉम्पिटिशन या फिर फोटो शूटिंग की प्रेक्टिस नहीं है। मामला दरअसल यह है कि नदी के किनारे आकर एक दूध वाला बाइक से लटकी दूध की टंकियों में नदी का पानी मिला रहा था। मजेदार लेकिन दूध वाले के लिए खतरनाक बात यह हुई कि वहां से श्योपुर कलेक्टर संजय झा मार्निंग वॉक करते हुए गुजर रहे थे कि उन्हें दूध वाला दूध में पानी मिलाता नजर आ गया। बस फिर क्या था? कलेक्टर साहब ने मोबाइल निकाला और दूध में पानी मिलाने के उसके फोटो क्लिक कर लिए। यही नहीं उन्होंने ये फोटो वायरल भी किए हैं। वहां से निकले और दूधिया के फोटो खींच लिए और वायरल कर दिए।

यह है पूरा मामला

हुआ कुछ यूं कि कलेक्टर श्योपुर संजय झा शहर से सटी ढेंगदा बस्ती के पास स्थित मोरडोंगरी नदी किनारे मंगलवार सुबह मार्निंग वाक कर रहे थे। तभी नदी के किनारे एक दूध वाला बाइक पर टंगी दूध की टंकियों में नदी का पानी मिला रहा था। कलेक्टर ने फोटो क्लिक कर लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। कलेक्टर ने उसे रोक लिया और फिर उस पर सख्ती दिखाते हुए दूध में पानी न मिलाने की हिदायत भी दी। इस घटना से मिलावट खोरों में खासा हड़कंप मचा हुआ है कि अब दूसरा नंबर कहीं उनका न हो।

milkman_mix_river_water_in_milk_in_sheopur.jpg
https://twitter.com/JansamparkMP?ref_src=twsrc%5Etfw
जानें क्यों की जाती है नदी के पानी की मिलावट

इस घटना के बाद आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि पानी की मिलावट ही करनी थी तो दूध वाले ने घर पर क्यों नहीं की? दूध वाले नदी या नाले का पानी ही क्यों मिलाते है? इसके पीछे का कारण भी बड़ा है। दरअसल दूध का कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि घर में नल, हैंडपंप या कुएं का पानी मिलाने से जांच के दौरान यह मिलावट पकड़ में आ जाती है। लेकिन जब बारिश का पानी नदी या नाले में आता है और उसे दूध में मिलाया जाता है तो इस पानी की मिलावट जांच में पकड़ में नहीं आती है। यही नहीं यह पानी मिलाए जाने के बाद भी दूध का फेट कम नहीं होता। इसलिए इस पानी की मिलावट पकड़ी ही नहीं जाती और दूध में मिलावट करने वाले पकड़े ही नहीं जाते।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 2.0: फॉर्म भरना शुरू, CM का बड़ा ऐलान

 

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP के सहारा निवेशकों से की अपील, सहारा रिफंड पोर्टल पर केवल यही निवेशक कर सकते हैं एप्लाई

Hindi News / Sheopur / कलेक्टर ने किया दूध वाले का फोटो शूट, कारण कर देगा हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.