जिले के कराहल ब्लॉक की ग्राम पंचायत गढ़ला के ग्राम डंूडीखेड़ा निवासी आदिवासी महिला सुनीता के पति बंशीलाल दिव्यांग हैं। साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। यही वजह है कि सुनीता परिवार की आजीविका चलाने के लिए पहले तो एनआरएलएम के समूह से जुड़ी। इसके बाद वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत अपने समूह के माध्यम से ऋण लेकर एक मैजिक वाहन खरीदा और स्वयं ड्रायविंग सीखकर वाहन चलाना प्रारंभ किया। जिसके बाद सुनीता ने पीछे मुडकऱ नहीं देखा और इसी वाहन से सवारियां भी ढो रही हैं तो लोडिंग भी कर रही हैं। जिले की पहली महिला ड्रायवर होने के तमगे के साथ सुनीता इसी वाहन की मदद से अब अपने परिवार की आजीविका की गाड़ी भी बखूबी खींच रही है।
सुनीता यूं तो अक्सर अपने गांव डूंडीखेड़ा, से बरगवां, कराहल आदि क्षेत्रों में ही वाहन चलाती हैं, लेकिन कभी-कभी सवारियां और सामान लेकर जिले से बाहर भी जाती हैं। सुनीता के मुताबिक कई बार तो वे अहमदाबाद गुजरात तक भी इस वाहन केा चलाकर ले जा चुकी हैं।
आजीविका एक्सप्रेस से आय बढ़ी तो सुनीता ने अपनी खेती को भी बढ़ावा दिया। अपने छोटे से खेत में सौलर पंप ट्यूबवेल भी लगवा लिया, जिससे सिंचाई का संकट खत्म हो गया। वहीं समूह की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कडकऩाथ मुर्गी
डॉ.एसके मुदगल, जिला प्रबंधक, एनआरएलएम श्योपुर