नर्मदा और शिवना नदियां उफनाईं, जारी किया अलर्ट शाम छह बजे पुल पर पांच फीट पानी
गुुरुवार की देर रात से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते शुक्रवार की शाम तक भी शहर सहित जिले भर में कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हुई। लगातार बारिश से से जिले की नदी-नालों में फिर से पानी की आवक हो गई। दोपहर बाद श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर आवागमन बंद हो गया। शाम 6 बजे कूनो नदी पुल पर पांच फीट के आसपास पानी था, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।
गुुरुवार की देर रात से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते शुक्रवार की शाम तक भी शहर सहित जिले भर में कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हुई। लगातार बारिश से से जिले की नदी-नालों में फिर से पानी की आवक हो गई। दोपहर बाद श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर आवागमन बंद हो गया। शाम 6 बजे कूनो नदी पुल पर पांच फीट के आसपास पानी था, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।
मौत का लाइव वीडियो, पत्नी पर लगाए ये गंभीर इल्जाम सेसईपुरा की रेशम कॉलोनी में अलर्ट
लगातार बारिश से कराहल क्षेत्र के वनांचल में सभी नदी नाले फिर से उफन गए और कई रास्ते बंद हो गए। करियादेह, दांती, खेरी, खिरखिरी की नदियों में उफान आने से कराहल भैंसरावन मार्ग बंद हो गया। वहीं लगातार बढ़ते कूनो के जलस्तर के कारण सेसईपुरा की रेशमकेंद्र कॉलोनी में अलर्ट जारी कर दिया।
लगातार बारिश से कराहल क्षेत्र के वनांचल में सभी नदी नाले फिर से उफन गए और कई रास्ते बंद हो गए। करियादेह, दांती, खेरी, खिरखिरी की नदियों में उफान आने से कराहल भैंसरावन मार्ग बंद हो गया। वहीं लगातार बढ़ते कूनो के जलस्तर के कारण सेसईपुरा की रेशमकेंद्र कॉलोनी में अलर्ट जारी कर दिया।
Income Tax raid on Bhaskar Group आयकर अफसरों ने सीबीडीटी को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट रात भर में हुई 26 मिमी औसत बारिश
जिले में रात भर में 26 मिमी बारिश हुई। यही वजह है कि शुक्रवार को भी दिन भर जिले के श्योपुर, बड़ौदा, कराहल, वीरपुर, विजयपुर क्षेत्र में सावन की झड़ी लगी रही और जनजीवन तरबतर हो गया। भू अभिलेख विभाग के मुताबिक 1 जून से 30 जुलाई तक की स्थिति में जिले में 322 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 249.9 मिमी ही औसत बारिश हुई थी।
जिले में रात भर में 26 मिमी बारिश हुई। यही वजह है कि शुक्रवार को भी दिन भर जिले के श्योपुर, बड़ौदा, कराहल, वीरपुर, विजयपुर क्षेत्र में सावन की झड़ी लगी रही और जनजीवन तरबतर हो गया। भू अभिलेख विभाग के मुताबिक 1 जून से 30 जुलाई तक की स्थिति में जिले में 322 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 249.9 मिमी ही औसत बारिश हुई थी।